ETV Bharat / state

"ये सरकार है या सर्कस", जबलपुर के बाद कटनी में गुंडागर्दी पर भड़के जीतू पटवारी - KATNI ATTACK ON BUSINESSMAN

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जबलपुर में 4 मर्डर और कटनी में व्यापारी पर जानलेवा हमले पर सरकार को घेरा.

Katni attack on businessman
जीतू पटवारी ने कहा- हफ्ता वसूली की नई संस्कृति (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 7:45 PM IST

कटनी : हाल ही में जबलपुर में दिनदहाड़े 4 युवकों की निर्मम हत्या के बाद कटनी में व्यापारी पर गुंडों द्वारा किए गए जानलेवा हमले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जीतू पटवारी का कहना है "मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. यहां सरकार चल रही है या सर्कस. गुंडे इसलिए बेलगाम हैं क्योंकि पुलिस भी भारी दबाव में काम कर रही है. पुलिस को नीचे से उगाही करके ऊपर देनी होती है. किसी भी सरकारी दफ्तर में बगैर लिए-दिए काम नहीं होता."

जीतू पटवारी ने कहा- हफ्ता वसूली की नई संस्कृति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने x पर लिखा "अपराधियों से वसूली करना और सिर पर बैठे भाजपा नेताओं को हफ्ता देना, वसूली की इस नई संस्कृति से पुलिस भी तनाव में है!. माफियाराज वाली सरकार में, भिंड कलेक्टर पर हमला हो सकता है तो आम नागरिक की सुरक्षा का हाल समझा जा सकता है. मप्र की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए नकारे गृहमंत्री जिम्मेदार हैं! कटनी के विधायक ने बदमाशों से मिन्नतें कर गृहमंत्री के मुंह पर करारा तमाचा मारा है!"

व्यापारी से मारपीट के बाद विरोध में दुकानें बंद, विधायक भी गुस्से में (ETV BHARAT)

व्यापारी से मारपीट के बाद विरोध में दुकानें बंद

बता दें कि कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात गुंडों ने माधवनगर निवासी व्यापारी से मारपीट की, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. व्यापारी को इलाज के लिए जबलपुर जिले के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है. घटना के विरोध में शनिवार को दुकानें बंद रही. वहीं व्यापारी के परिजनों ने आरोप लगाया "उनसे फिरौती मांगी गई थी. फिरौती न देने पर अपराधियों ने हमला किया." व्यापाारियों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर पूरी कटनी को बंद करने की चेतावनी दी है.

व्यापारी से मारपीट कर नगदी और कीमती सामान लूटा

मामले के अनुसार माधवनगर निवासी व्यापारी राकेश मोटवानी अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ आ रहे थे. व्यापारी के परिजनों का आरोप है "इसी दौरान राहुल बिहारी, करण बिहारी और विनय विरबानी के साथ गुंडों ने राकेश मोटवानी के साथ मारपीट कर चाकू से हमले किए. उसके पास रखे सारे रुपये, कीमती सामान लूट लिया." वहीं, इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया "माधवनगर निवासी राकेश मोटवानी दुकान बंद कर घर की तरफ आने के लिए अपनी गाड़ी के पास पहुंचे थे कि अपराधी राहुल बिहारी, करण बिहारी और विनय विरबानी ने मारपीट की. तीनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है."

कटनी : हाल ही में जबलपुर में दिनदहाड़े 4 युवकों की निर्मम हत्या के बाद कटनी में व्यापारी पर गुंडों द्वारा किए गए जानलेवा हमले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जीतू पटवारी का कहना है "मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. यहां सरकार चल रही है या सर्कस. गुंडे इसलिए बेलगाम हैं क्योंकि पुलिस भी भारी दबाव में काम कर रही है. पुलिस को नीचे से उगाही करके ऊपर देनी होती है. किसी भी सरकारी दफ्तर में बगैर लिए-दिए काम नहीं होता."

जीतू पटवारी ने कहा- हफ्ता वसूली की नई संस्कृति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने x पर लिखा "अपराधियों से वसूली करना और सिर पर बैठे भाजपा नेताओं को हफ्ता देना, वसूली की इस नई संस्कृति से पुलिस भी तनाव में है!. माफियाराज वाली सरकार में, भिंड कलेक्टर पर हमला हो सकता है तो आम नागरिक की सुरक्षा का हाल समझा जा सकता है. मप्र की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए नकारे गृहमंत्री जिम्मेदार हैं! कटनी के विधायक ने बदमाशों से मिन्नतें कर गृहमंत्री के मुंह पर करारा तमाचा मारा है!"

व्यापारी से मारपीट के बाद विरोध में दुकानें बंद, विधायक भी गुस्से में (ETV BHARAT)

व्यापारी से मारपीट के बाद विरोध में दुकानें बंद

बता दें कि कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात गुंडों ने माधवनगर निवासी व्यापारी से मारपीट की, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. व्यापारी को इलाज के लिए जबलपुर जिले के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है. घटना के विरोध में शनिवार को दुकानें बंद रही. वहीं व्यापारी के परिजनों ने आरोप लगाया "उनसे फिरौती मांगी गई थी. फिरौती न देने पर अपराधियों ने हमला किया." व्यापाारियों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर पूरी कटनी को बंद करने की चेतावनी दी है.

व्यापारी से मारपीट कर नगदी और कीमती सामान लूटा

मामले के अनुसार माधवनगर निवासी व्यापारी राकेश मोटवानी अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ आ रहे थे. व्यापारी के परिजनों का आरोप है "इसी दौरान राहुल बिहारी, करण बिहारी और विनय विरबानी के साथ गुंडों ने राकेश मोटवानी के साथ मारपीट कर चाकू से हमले किए. उसके पास रखे सारे रुपये, कीमती सामान लूट लिया." वहीं, इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया "माधवनगर निवासी राकेश मोटवानी दुकान बंद कर घर की तरफ आने के लिए अपनी गाड़ी के पास पहुंचे थे कि अपराधी राहुल बिहारी, करण बिहारी और विनय विरबानी ने मारपीट की. तीनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.