भोपाल: गोधरा कांड पर आधारित बॉलीवुड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा तारीफ करने के बाद इसे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मंगलवार को राजधानी भोपाल के एक होटल में आयोजित एसोसिएशन ऑफ एशिया पेसिफिक युनिवर्सिटी के 17वें सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है. साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी विधायक और सांसदों से भी फिल्म देखने की अपील की है.
मुख्यमंत्री भी देखेंगे द साबरमती रिपोर्ट
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' अच्छी फिल्म है. मैं स्वयं भी देखने जा रहा हूं. मध्य प्रदेश के विधायक और सांसदों को भी फिल्म देखने पहुंचा रहे हैं. यह अतीत का ऐसा काला अध्याय है, जो फिल्म देखने के बाद पता चलता है. राजनीति अपनी जगह है, लेकिन ऐसे वोटों की राजनीति गलत है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में शिक्षा का केंद्र रहा है. तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों का गौरवशाली इतिहास रहा है. जहां दुनिया से जिज्ञासु विद्यार्थी आकर शिक्षा ग्रहण करते थे.'
'द साबरमती रिपोर्ट' अच्छी फिल्म है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 19, 2024
मध्यप्रदेश में इसे टैक्स फ्री किया जाएगा। pic.twitter.com/YGHQdLwO1t
2002 के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म में साल 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए दंगे की कहानी बताई गई है. पूरी घटना साबरमती एक्सप्रेस में लगाई गई आग पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. जबकि इसमें मुख्य भूमिका में अभिनेता विक्रांत मैसी हैं. इस फिल्म ने शुरुआत से ही अच्छा व्यापार किया है. शुक्रवार को जहां पहले दिन इस फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं सोमवार तक यह फिल्म 8.05 करोड़ रुपये का व्यापार कर चुकी है.
- मध्य प्रदेश में आर्टिकल 370 टैक्स फ्री, सीएम की अपील सभी लोग देखें यह फिल्म
- MP में टैक्स फ्री ही रहेगी फिल्म 'द केरल स्टोरी', गृह मंत्री ने कहा-भ्रमित होने की जरूरत नहीं
पहली बार मध्य प्रदेश में एयूएपी का सम्मेलन
निजी युनिवर्सिटी के चांसलर हरिमोहन गुप्त ने बताया कि 'मध्य प्रदेश में पहली बार एसोसिएशन ऑफ एशिया पेसिफिक युनिवर्सिटी का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. एयूएपी का यह 17वां सम्मेलन है. इस संगठन का विश्व के 35 देशों में विस्तार है और इसमें 200 से अधिक सदस्य शामिल हैं. हरिमोहन गुप्त ने सीएम से अपील की है कि मध्य प्रदेश में भी इस तरह का प्लेटफार्म दिया जाए. जिससे उच्च शिक्षा के लिए बेहतर काम कर सकें. मध्य प्रदेश में विश्व के बेहतर शिक्षा संस्थानों की स्थापना हो सके. यदि यहां अच्छा इफ्रांस्टक्चर मिलता है, तो हम सब यहां विश्व की बेहतर यूनिवर्सिटी को लेकर आएंगे.