शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. वहीं लगातार राजनीतिक पार्टियों के नेता प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी बीच गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य के अलावा उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया व बेटे आर्यमन सिंधिया लगातार क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को प्रियदर्शनी एक गांव में पहुंची और महिलाओं के साथ चूल्हे में रोटी बनाने लगीं. प्रियदर्शनी के रोटी बनाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
महारानी ने चूल्हे में बनाई रोटियां
दरअसल, प्रियदर्शनी क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर महिलाओं से संवाद स्थापित कर रही हैं. इसी बीच शनिवार को केंद्रीय मंत्री की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया शिवपुरी के काली पहाड़ी इलाके में मौजूद एक गांव में पहुंचीं. जहां उन्होंने एक घर में पहुंचकर चूल्हे पर रोटियां बनाईं. इस दौरान उनके साथ गांव की कई महिलाएं भी मौजूद हैं. जहां वह महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए रोटियां बना रही हैं. प्रियदर्शनी
सिंधिया के रोटी बनाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वहां मौजूद लोग महारानी के इस सरल स्वभाव के कायल हो गए.
ये भी पढ़ें: |