मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार प्रचार में उतरेंगी उमा भारती, सिंधिया के समर्थन में शिवपुरी में मेगा रोड शो - Uma Bharti visit guna shivpuri - UMA BHARTI VISIT GUNA SHIVPURI

मध्य प्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान होना है. भोपाल, ग्वालियर चंबल अंचल सहित 9 सीटों पर वोटिंग होगी. हॉट सीट माने जाने वाली गुना-शिवपुरी में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आमसभा को संबोधित कर रोड रोड शो करेगी.

Uma Bharti campaign support of Scindia
सिंधिया के समर्थन में प्रचार करेंगी उमा भारती

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 11:19 AM IST

शिवपुरी।गुना-शिवपुरी लोक सभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का आज बुधवार को दौरा रहने वाला है. इस दौरान उमा भारती गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार के लिए दो आमसभा को संबोधित करेंगी. साथ ही शिवपुरी शहर में एक रोड शो भी करेंगी. इस बीच उमा भारती करैरा विधानसभा के सिरसौद गांव में ग्वालियर लोकसभा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा के लिए चुनावी सभा भी करेंगी.

सिंधिया के लिए वोट मांगेंगी उमा भारती

तय कार्यक्रम के मुताबिक एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती टीकमगढ़ से कार में सवार होकर वाया तालबेहट ललितपुर होते हुए आज बुधवार की दोपहर एक बजे Z+ सिक्योरिटी के साथ पिछोर विधानसभा के पिछोर कस्बे पहुचेंगी. यहां वह गुना लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवपुरी विधानसभा के खोड़ गांव में 2 बजे आमसभा को संबोधित करेंगी.

शिवपुरी में मेगा रोड शो

दोपहर साढ़े 3 बजे उमा भारती ग्वालियर लोकसभा में आने वाले करैरा विधानसभा के सिरसौद गांव में ग्वालियर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगी. यहां से उमा भारती शिवपुरी पहुंचेगी. जहां वह केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक रोड़ शो करेंगी. इसके पश्चात वह रात साढ़े आठ बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगी.

Also Read:

भाजपा ने बिसराया: MP के चुनाव प्रचार से गायब हैं ये चर्चित चेहरे, क्या है वजह - MP BJP Big Faces Out From Campaign

मध्य प्रदेश में 29 सीटें जीत महाराज तोड़ेंगे राजा की राजशाही, सिंधिया ने खोला क्या है कांग्रेस के खत्म होने का पूरा प्लान - Scindia Challenge Congress

सिंधिया बनेंगे ग्वालियर चंबल की चार सीटों के असल महाराज, शर्त इतनी की बीजेपी की हो गुना-शिवपुरी में धमाकेदार जीत - Scindia Effect On Chambal Region

इन मार्गों से होकर गुजरेगा रोड़ शो

रोड शो की शुरुआत सत्यनारायण मंदिर कमलागंज थीम रोड से होगी. इसके पूर्व मुख्यमंत्री और सिंधिया खुली जीप में सवार होकर बाबू क्वार्टर चौक, प्रजापति मंदिर, परिहार मंदिर, नुरानी मस्जिद से मुड़कर, चिलोद पानी की टंकी, चिलोद वार्ड नं. 33 का रास्ता होकर काली माता मंदिर, कोली मोहल्ला, फिजीकल रोड, मोती बाबा पानी की टंकी, विष्णु मंदिर, वर्फ फेक्टरी, नीलगर चौराहा, फैयाज आतिशबाज रोड होकर गुरुद्वारा चौक से होते हुए माधव चौक पर पहुंचेगा. जहां रोड़ शो का समापन होगा. रोड शो की तैयारी भाजपा के नेताओं ने कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details