ETV Bharat / state

शादी की शॉपिंग करने जा रही 26 साल की युवती को आया हार्ट अटैक, बीच रास्ते में मौत - INDORE GIRL DIES OF HEART ATTACK

इंदौर में एक युवती की साइलेंट हार्ट अटैक आने से बीच रास्ते में हुई मौत. सहेली की शादी के लिए शॉपिंग करने जा रही थी.

INDORE GIRL DIES HEART ATTACK
हार्ट अटैक आने से बीच रास्ते में हुई युवती की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 1:26 PM IST

इंदौर: हार्ट अटैक से युवाओं में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक युवक-युवती हार्ट अटैक से जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र से आया है. यहां रहने वाली एक युवती की हार्ट अटैक आने के कारण बीच रास्ते में मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शॉपिंग करने जा रही थी, अचानक गिर पड़ी

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली सुलभा गुप्ता अपनी छोटी बहन साक्षी और सहेली के साथ खंडवा नाका क्षेत्र में रहती है. 28 फरवरी को सहेली की शादी होनी है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं. वह राजबाड़ा अपनी सहेलियों के साथ खरीदारी करने के लिए आ रही थी, लेकिन जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंची तो अचानक से गश खाकर गिर गई. सहेलियों को लगा सुलभा गर्मी से बेहोश हो गई है, उन्होंने पहले उसे होश में लाने की कोशिश की. जब वह होश में नहीं आई तो सहेलियां उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सहेली की शादी के लिए शॉपिंग करने जा रही थी युवती (ETV Bharat)

हार्ट अटैक से 15 दिन में 5 से अधिक मौतें

इस पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "पूरे मामले की जांच की जा रही है. संभववात साइलेंट अटैक आने के कारण युवती की मौत हुई है." निजी अस्पताल में पदस्थ हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. विनीत पांडेय के मुताबिक इंदौर में पिछले 15 दिनों में 5 से अधिक युवक-युवती की अटैक से मौत हो चुकी है. 10 दिन के अंदर यह दूसरा मामला है जब किसी युवती की साइलेंट अटैक से मौत हुई है. इससे पहले इंदौर के हजूर गंज निवासी हर्ष मिश्रा की हार्ट अटैक से मौत हुई थी."

परीक्षा की तैयारी कर रही थी युवती

बता दें कि 26 वर्षीय सुलभा गुप्ता पिछले 7 सालों ने इंदौर में रह कर पढ़ाई कर रहीं थी. वे मूलतः खरगोन की रहने वाली है. इन दिनों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

बदलती दिनचर्या हार्ट अटैक का बड़ा कारण

इंदौर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत पांडे ने बताया, "आमतौर पर युवाओं की दिनचर्या काफी बदल चुकी है, जिसके कारण अचानक से हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं युवाओं में खानपान में तेजी से बदलाव हुआ है, युवा ज्यादा ऑयली खाना पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है. इससे हृदय में थक्का जमता है और उसके कारण ही ठीक तरह से हृदय काम नहीं कर पता है और हार्ट अटैक आ जाता है."

इंदौर: हार्ट अटैक से युवाओं में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक युवक-युवती हार्ट अटैक से जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र से आया है. यहां रहने वाली एक युवती की हार्ट अटैक आने के कारण बीच रास्ते में मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शॉपिंग करने जा रही थी, अचानक गिर पड़ी

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली सुलभा गुप्ता अपनी छोटी बहन साक्षी और सहेली के साथ खंडवा नाका क्षेत्र में रहती है. 28 फरवरी को सहेली की शादी होनी है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं. वह राजबाड़ा अपनी सहेलियों के साथ खरीदारी करने के लिए आ रही थी, लेकिन जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंची तो अचानक से गश खाकर गिर गई. सहेलियों को लगा सुलभा गर्मी से बेहोश हो गई है, उन्होंने पहले उसे होश में लाने की कोशिश की. जब वह होश में नहीं आई तो सहेलियां उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सहेली की शादी के लिए शॉपिंग करने जा रही थी युवती (ETV Bharat)

हार्ट अटैक से 15 दिन में 5 से अधिक मौतें

इस पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "पूरे मामले की जांच की जा रही है. संभववात साइलेंट अटैक आने के कारण युवती की मौत हुई है." निजी अस्पताल में पदस्थ हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. विनीत पांडेय के मुताबिक इंदौर में पिछले 15 दिनों में 5 से अधिक युवक-युवती की अटैक से मौत हो चुकी है. 10 दिन के अंदर यह दूसरा मामला है जब किसी युवती की साइलेंट अटैक से मौत हुई है. इससे पहले इंदौर के हजूर गंज निवासी हर्ष मिश्रा की हार्ट अटैक से मौत हुई थी."

परीक्षा की तैयारी कर रही थी युवती

बता दें कि 26 वर्षीय सुलभा गुप्ता पिछले 7 सालों ने इंदौर में रह कर पढ़ाई कर रहीं थी. वे मूलतः खरगोन की रहने वाली है. इन दिनों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

बदलती दिनचर्या हार्ट अटैक का बड़ा कारण

इंदौर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत पांडे ने बताया, "आमतौर पर युवाओं की दिनचर्या काफी बदल चुकी है, जिसके कारण अचानक से हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं युवाओं में खानपान में तेजी से बदलाव हुआ है, युवा ज्यादा ऑयली खाना पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है. इससे हृदय में थक्का जमता है और उसके कारण ही ठीक तरह से हृदय काम नहीं कर पता है और हार्ट अटैक आ जाता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.