शिवपुरी :वन विभाग ने शनिवार देर रात लकड़ियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक यूपी-11 सीटी 5711 में लकड़ी की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने फोरलेन बायपास पर सर्चिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान रात करीब 3 बजे ग्राम करवाया के पास पुलिस को ट्रक आता दिखा.
शिवपुरी में वन विभाग की टीम के सामने खुली ट्रक ड्राइवर की करतूत - SHIVPURI FOREST DEPARTMENT
शिवपुरी में वन विभाग की टीम ने एक ट्रक से बड़े स्तर पर खैर की लकड़ी जब्त की है. ट्रक चालक व उसका सहयोगी गिरफ्तार.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 6, 2025, 12:28 PM IST
पुलिस ने ट्रक को रोककर पूछताछ की तो ड्राइवर की पहचान साजिद अली के रूप में हुई. उसने ट्रक में लोड अमरूद की बिल्टी दिखाई. जिसका वजन 11 हजार 980 किग्रा बताया गया. ट्रक चालक ने बताया कि वह राजपुरा से अमरूद लादकर ला रहा है और पंजाब लेकर जा रहा है. वन अमले ने जब वाहन की चैकिंग की तो ट्रक में साइड से अमरूद की पेटियां लगाकर बीच में खैर की लकड़ी छिपाई गई थी. वन अमले ने ट्रक को जब्त कर चालक से कड़ाई से पूछताछ की.
- फिल्म पुष्पा की तर्ज पर सागौन की लकड़ी की तस्करी, नरसिंहपुर में पकड़े गए तस्कर
- 25 साल का सब्र चुरा ले गए चोर, 10 लाख कीमत के चंदन की लकड़ी रातों रात गायब
झालावाड़ में आरा मशीन पर भी कार्रवाई
ट्रक चालक ने बताया कि ये लकड़ी झालावाड़ जिले के मनोहर थाना में नौशाद अली की आरा मशीन से लेकर आया है. शिवपुरी वन विभाग ने झालावाड़ वन विभाग के साथ सूचना शेयर कर कार्रवाई करते हुए नौशाद की आरा मशीन को भी सील करवा दिया. वन विभाग ने वाहन चालक साजिद अली पुत्र वारिस अली एवं शौर्यवीर विश्वकर्मा पुत्र विनोद कुमार विश्वकर्मा निवासी बहराइच, उत्तप्रदेश के विरुद्ध अपराध करवाया. वन विभाग के अुसार ये खैर कटाई व्यापार का संगठित गिरोह है.