शिवपुरी।जिले में बरसात शुरू होते ही मगरमच्छ अब नदी नालों से निकलकर शहर में दस्तक देने लगे हैं. शिवपुरी शहर की गायत्री कॉलोनी में एक मगरमच्छ गाय के बाड़े के दरवाजे के बाहर घात लगाए बैठा था. इसी दौरान किसी ने मगरमच्छ को देख लिया. मौके पर एकत्रित हुए कॉलोनीवासियों ने मगरमच्छ को जैसे-तैसे खदेड़ा. इसके बाद मगरमच्छ नाले की और चला गया. लेकिन इसके बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान खतरा बढ़ जाता है.
गाय के बाड़े में घुसने की फिराक में था
शिवपुरी में गुरुवार की रात को बल्ली शर्मा निवासी गायत्री कॉलोनी के घर के बाहर बने गाय के बाड़े के दरवाजे के बाहर एक मगरमच्छ बैठा हुआ दिखाई दिया. वह बाड़े में बंधी गाय और उसके बछड़े को निवाला बनाने की फिराक में बैठा हुआ था. इस दौरान किसी राहगीर की नजर बाड़े के दरवाजे में हो रही आवाज को सुनकर मगरमच्छ तक पहुंच गई. इसकी जानकारी तत्काल बाड़े के मालिक बल्ली शर्मा को दी गई. देखते ही देखने कॉलोनीवासी भी मौके पर एकत्रित हो गए.
ये खबरें भी पढ़ें... |