मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में नाले से निकलकर कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, लोगों ने मुश्किल से खदेड़ा - Shivpuri Crocodile in colony - SHIVPURI CROCODILE IN COLONY

शिवपुरी शहर की गायत्री कॉलोनी में एक मगरमच्छ नाले से निकलकर रिहायशी बस्ती में पहुंच गया. वह गाय के बाड़े में घात लगाकर बैठा था. लोगों ने इकट्ठा होकर मगरमच्छ को वहां से खदेड़ा. इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

Shivpuri Crocodile in colony
शिवपुरी में नाले से निकलकर कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 1:56 PM IST

शिवपुरी।जिले में बरसात शुरू होते ही मगरमच्छ अब नदी नालों से निकलकर शहर में दस्तक देने लगे हैं. शिवपुरी शहर की गायत्री कॉलोनी में एक मगरमच्छ गाय के बाड़े के दरवाजे के बाहर घात लगाए बैठा था. इसी दौरान किसी ने मगरमच्छ को देख लिया. मौके पर एकत्रित हुए कॉलोनीवासियों ने मगरमच्छ को जैसे-तैसे खदेड़ा. इसके बाद मगरमच्छ नाले की और चला गया. लेकिन इसके बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान खतरा बढ़ जाता है.

कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, लोगों ने मुश्किल से खदेड़ा (ETV BHARAT)

गाय के बाड़े में घुसने की फिराक में था

शिवपुरी में गुरुवार की रात को बल्ली शर्मा निवासी गायत्री कॉलोनी के घर के बाहर बने गाय के बाड़े के दरवाजे के बाहर एक मगरमच्छ बैठा हुआ दिखाई दिया. वह बाड़े में बंधी गाय और उसके बछड़े को निवाला बनाने की फिराक में बैठा हुआ था. इस दौरान किसी राहगीर की नजर बाड़े के दरवाजे में हो रही आवाज को सुनकर मगरमच्छ तक पहुंच गई. इसकी जानकारी तत्काल बाड़े के मालिक बल्ली शर्मा को दी गई. देखते ही देखने कॉलोनीवासी भी मौके पर एकत्रित हो गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

श्मशान घाट के सामने सड़क पर आराम फरमाता दिखा विशालकाय मगरमच्छ, रास्ता कर दिया जाम

शिवपुरी में संकट में हजारों मगरमच्छों की जान, कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रामीणों में डर का माहौल

लोगों ने खदेड़कर वापस नाले में भेजा

मौके पर मौजूद लोगों ने मगरमच्छ को वहां से खदेड़ा दिया, जिसके बाद मगरमच्छ पास के नाले में चला गया. गनीमत यह रही कि समय रहते मगरमच्छ को देख लिया गया, नहीं तो वह गाय या फिर उसके बछड़े को वह अपना निवाला भी बना सकता था. ज्ञात हो गायत्री कॉलोनी के पास एक नाला बहता है जिसमें कई मगरमच्छ हैं, जो बारिश के दिनों में नाले से बाहर निकलकर शहर की और प्रवेश करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details