शिवपुरी।करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में एक 8 साल के मासूम बालक को सांप ने डस लिया. बच्चे को सांप के डसने की जानकारी जब परिजन लगी तो परिजने ने उसे अस्पताल न ले जाकर झाड़फूंक में जुट गए. वहीं, सांप को पकड़ने के लिए परिजन ने सर्पमित्र को सूचना दी. मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने सांप को रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि बच्चा शाम को मुंह धो रहा था तभी अचानक उसे सांप ने डस लिया.
सर्पमित्र ने बच्चे को भेजा अस्पताल
घटना रविवार शाम की है जहां मनीष बाथम को मुंह धोने के दौरान कोबरा नागिन ने डस लिया. दर्द से तड़पते मनीष ने यह बात अपने परिजन को बताई. जिसके बाद सर्पमित्र को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने सांप के रेस्क्यु के बाद झाड़फूंक में जुटे परिजन के पास पहुंचा. उसके बाद बालक के पैर में जहां सांप के डसने के निशान थे, वहां से ब्लड निकाला ताकी जहर कम हो सके. इसके बाद बताया जा रहा है कि सर्पमित्र ने बालक को एंटी वेनम का इंजेक्शन भी लगाया जिससे उसकी जान बच सके.
ये भी पढ़ें: |