भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह बीजेपी नेताओं को फिल्म दिखाने जा रहे हैं. इस फिल्म जंगल सत्याग्रह का 13 जनवरी को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में प्रीमियर शो होने जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खुद इसका निमंत्रण दे चुके हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम बीजेपी नेताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है.
क्यों खास है फिल्म जंगल सत्याग्रह?
जंगल सत्याग्रह फिल्म बैतूल के आदिवासियों पर केन्द्रित हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ 1930 में विद्रोह किया था. यह सत्याग्रह साल 1930 में घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में आदिवासियों ने शुरू किया था. यह महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए नमक सत्याग्रह से प्रेरित था और इसका नेतृत्व डीपी मिश्र, लाला वाजपेयी आदि नेताओं ने किया था. यह आंदोलन बैतूल, बंजारी, छिंदवाड़ा, ओरछा, घुनघटी और हरदा के जंगलों में हुआ था. दिग्विजय इसी फिल्म को बीजेपी नेताओं के देखने के लिए निमंत्रण भेज रहे हैं.
पूर्व मंत्री और विधायक ने किया फिल्म में अभिनय
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आदिवासियों ने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी. इस फिल्म में पूव पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे, कांग्रेस विधायक धरमू सिंह ने भी अभिनय किया है. पांसे ने बिहारीलाल पटेल की भूमिका निभाई, वहीं धरमू सिंह स्वतंत्रता सेनानी मोहकम सिंह के पिता की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का प्रीमियर 17 नवंबर को किया जा चुका है.
दिग्विजय सिंह ने भेजा सीएम और बीजेपी नेताओं को निमंत्रण
फिल्म में किरदार निभाने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुखदेव पांस ने कहा, '' प्रदीप उईके द्वारा निर्देशित फिल्म जंगल सत्याग्रह का शो विधानसभा के सभागार में होने जा रहा है. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री सहित बीजेपी के तमाम नेताओं को निमंत्रण भेजा है. इसके अलावा राज्यपाल मंगू भाई पटेल को भी आमंत्रण भेजा गया है. वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य कांग्रेस नेताओं को भी इसमें बुलाया गया है.''
यह भी पढ़ें-