जबलपुर : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने 5 दिव्यांग बच्चों को हवाई यात्रा करवाई है. कुछ दिनों पहले दिव्यांग बच्चों के सम्मान समारोह में मुख्य न्यायाधीश पहुंचे थे. इस दौरान बच्चों ने मुख्य न्यायाधीश से हवाई यात्रा के बारे में इच्छा जाहिर की थी. आखिरकार चीफ जस्टिस ने इन 5 बच्चों की ये इच्छा पूरी कर दी. इससे बच्चे बेहद खुश हैं. बच्चों ने मुख्य न्यायाधीश को हवाई यात्रा के अनुभव सुनाए.
बच्चों ने की जबलपुर से इंदौर की हवाई यात्रा
हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने दिव्यांग बच्चों की इच्छा को देखते हुए हवाई यात्रा करवाई. बच्चों को जबलपुर से इंदौर के लिए विमान के जरिए भेजा गया. बच्चों की एयर टिकट भी चीफ जस्टिस ने दी. दरअसल, 17 नवंबर 2024 को दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह हुआ था. इसी मौके पर 56 बच्चों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था. इसमें सभी को ₹5000 का पुरस्कार दिया गया था. कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे ने मुख्य न्यायाधीश से इच्छा जाहिर की थी "वह विमान यात्रा करना चाहता है."
- रेस नहीं, वो खुद को जीतने दौड़ा था, दिव्यांग बच्चे ने पूरी की दौड़
- विवेक तन्खा की मदद से 53 दिव्यांग बच्चों ने भरी 'हवाई उड़ान'
एमपी हाईकोर्ट के जज फंड में जमा करते हैं वेतन से राशि
मुख्य न्यायाधीश ने इन बच्चों के लिए अपनी ओर से विमान यात्रा करवाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा किया. हाई कोर्ट प्रशासन ने एक फोटो भी जारी की है, जिसमें इन 5 बच्चों के साथ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैथ हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रवि मालीमट की पहल पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज ₹5000 प्रति माह अपनी तनख्वाह से इकट्ठा करते हैं. इस राशि का उपयोग गरीब लोगों की कल्याण के कार्यक्रमों में किया जाता है. हाई कोर्ट की संस्था गरीब बच्चों की पढ़ाई, गरीब लोगों को इलाज का इंतजाम इसी फंड से करवाती है.