मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में भूत पिशाच बन जहरीले सांप मुंह, गले में डाला, पुलिस ने खुमारी उतार किया गिरफ्तार - Shivpuri Snake Performance - SHIVPURI SNAKE PERFORMANCE

शिवपुरी के गणेश पंडाल में प्रतिबंधित सांप गले और मुंह में डाल कर प्रदर्शन रहे थे. जिस पर माधव नेशनल पार्क प्रबंधन ने कार्रवाई करते 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. ये सभी लोग शिवपुरी, मथुरा और उज्जैन के बताए जा रहे हैं.

Shivpuri Snake Performance
प्रतिबंधित सांप मुंह में डालकर प्रदर्शन करने पर हुई कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 12:14 PM IST

शिवपुरी: गणेश पंडाल में सांप लेकर नाटक प्रदर्शन कर रहे 8 लोगों पर कार्रवाई की गई है. माधव नेशनल पार्क प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से प्रतिबंधित सांप पाए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. सभी लोग शिवपुरी, मथुरा और उज्जैन के बताए जा रहे हैं.

प्रतिबंधित सांप गले में डालकर प्रदर्शन के आरोप में भेजे गए जेल (ETV Bharat)

प्रतिबंधित सांपों के साथ प्रदर्शन पर कार्रवाई

बताया जा रहा है कि इस ग्रुप में शिवपुरी सहित उज्जैन और मथुरा के लोग शामिल हैं. ये लोग शिवपुरी के इंडस्ट्रीयल एरिया में नाट्य-कला प्रदर्शन के लिए बुलाए गए थे. कार्यक्रम के दौरान प्रतिबंधित सांप को गले और मुंह में डाला. जिसके बाद सांप के जहर का नशा करने की बात भी कही जा रही है.

इस मामले को लेकर माधव नेशनल पार्क के सिंह परियोजना डायरेक्टर उत्तम शर्मा ने बताया कि "लोगों के पास जहरीले सांप थे, जो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इसके अलावा वह उसे लेकर प्रदर्शन भी कर रहे थे. इसी के चलते उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, नशा को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल सांप के जहर के नशे का मामला सामने नहीं आया है."

ये भी पढ़ें:

सागर में कोबरा का कारखाना, बक्सा भर भर पकड़ा नाग और सीक्रेट जगह पर खुला छोड़ा

खतरों के खिलाड़ी BJP विधायक, नाग पंचमी पर गले में नाग डालकर पूजन

इन लोगों पर की गई कार्रवाई

इस संबंध में माधव नेशनल पार्क के सिंह परियोजना डायरेक्टर उत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकुमार पुत्र विशनचंद्र यादव, रुकसार उर्फ मुस्कान खान पुत्री जाकिर उर्फ जुम्मा खान, विष्णु पुत्र बलुआ कुशवाह, हनी पुत्र ब्रहादेव शर्मा, पराग ठाकुर पुत्र मोहन सिंह सेंगर, राहुल वरुण पुत्र राजेंद्र वरुण, विशाल पुत्र भूपेंद्र गोला, सतीश उर्फ रिंकू राठौर पुत्र वचन लाल राठौर को पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Sep 16, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details