भोपाल/शिवपुरी: भारी बारिश से देश के कई इलाकों में स्थिति खराब है. भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के केदारनाथ में मध्य प्रदेश शहर कई राज्यों के लोग फंसे हुए हैं. इनमें मध्य प्रदेश के 61 लोग फंसे हुए थे जिसमें से 51 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. अभी 10 लोग और फंसे हुए हैं एयरलिफ्ट किए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि किसी यात्री को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो. हमारी धार्मिक यात्रा के दौरान वर्षाजनित कठिनाइयों के कारण यह घटना हुई है. सभी यात्री कुशल हैं.
केदारनाथ दर्शन करने गए थे श्रद्धालु
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, ''शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र के कुल 61 लोग एक बस तथा अन्य चार पहिया वाहन लेकर केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे, जो भूस्खलन के कारण वहां फंस गए थे. राज्य सरकार ने उत्तराखंड सरकार से तत्काल संपर्क कर यात्रियों को एयरलिफ्ट करवाया और 51 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है. शेष यात्री केदारनाथ क्षेत्र में ही हैं और सुरक्षित हैं. राज्य सरकार उत्तराखंड सरकार के सतत संपर्क में है.
51 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू
केदारनाथ धाम के पैदल रास्ते पर बादल फटने की वजह से शिवपुरी सहित मध्य प्रदेश के लगभग 61 श्रद्धालु फंस गए थे. फंसे 51 श्रद्धालुओं का गुरुवार को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया. बता दें कि केदारनाथ धाम के पैदल रास्ते पर बुधवार की रात बादल फटने से रास्ते का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया था. इसके चलते दोनों ओर के सैकड़ों श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए थे. शुक्रवार की सुबह से एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवानों को रेस्क्यू अभियान में लगाया गया था. बचाव अभियान में हेलिकॉप्टर की मदद की मदद से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया.