मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केदारनाथ में मध्य प्रदेश के शिव भक्तों का रेस्क्यू, बादल फटने से फंसे लोगों को हेलिकॉप्टर से किया एयरलिफ्ट - Kedarnath Shivpuri Devotees Rescued

केदारनाथ यात्रा पर गए शिवपुरी सहित मध्य प्रदेश के 61 यात्रियों में से 51 यात्रियों को गुरुवार को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है. शेष 10 यात्री केदारनाथ में ही सुरक्षित स्थान पर हैं.

SHIVPURI DEVOTEES RESCUED KEDARNATH
केदारनाथ में शिवपुरी के फंसे श्रद्धालुओं का किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 10:29 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 8:43 AM IST

भोपाल/शिवपुरी: भारी बारिश से देश के कई इलाकों में स्थिति खराब है. भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के केदारनाथ में मध्य प्रदेश शहर कई राज्यों के लोग फंसे हुए हैं. इनमें मध्य प्रदेश के 61 लोग फंसे हुए थे जिसमें से 51 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. अभी 10 लोग और फंसे हुए हैं एयरलिफ्ट किए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि किसी यात्री को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो. हमारी धार्मिक यात्रा के दौरान वर्षाजनित कठिनाइयों के कारण यह घटना हुई है. सभी यात्री कुशल हैं.

डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री (ETV Bharat)

केदारनाथ दर्शन करने गए थे श्रद्धालु
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, ''शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र के कुल 61 लोग एक बस तथा अन्य चार पहिया वाहन लेकर केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे, जो भूस्खलन के कारण वहां फंस गए थे. राज्य सरकार ने उत्तराखंड सरकार से तत्काल संपर्क कर यात्रियों को एयरलिफ्ट करवाया और 51 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है. शेष यात्री केदारनाथ क्षेत्र में ही हैं और सुरक्षित हैं. राज्य सरकार उत्तराखंड सरकार के सतत संपर्क में है.

51 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू
केदारनाथ धाम के पैदल रास्ते पर बादल फटने की वजह से शिवपुरी सहित मध्य प्रदेश के लगभग 61 श्रद्धालु फंस गए थे. फंसे 51 श्रद्धालुओं का गुरुवार को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया. बता दें कि केदारनाथ धाम के पैदल रास्ते पर बुधवार की रात बादल फटने से रास्ते का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया था. इसके चलते दोनों ओर के सैकड़ों श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए थे. शुक्रवार की सुबह से एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवानों को रेस्क्यू अभियान में लगाया गया था. बचाव अभियान में हेलिकॉप्टर की मदद की मदद से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया.

सिवनी में 50 गांवों को जोड़ने वाला पुल डूबा, जान जोखिम में डालकर निकल रहे ग्रामीण

बन रहा था हैवी ड्राइवर, बीच मझधार में फंसा दी गाड़ी, जेसीबी से बच्चों का किया गया रेस्क्यू

श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने की थी इच्छा
शिवपुरी जिले के बदरवास नगर के रहने वाले करीब 51 श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए निकले थे. श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ में चार अगस्त से शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में भी शामिल होना था. यह भागवत कथा बदरवास की मां भुवनेश्वरी रामायण सेवा समिति द्वारा बद्रीनाथ धाम में आयोजित होगी. इस भागवत कथा का वाचन भी बदरवास के रहने वाले पंडित श्रीकृष्ण गोपाल महाराज करने वाले हैं. इसके चलते बदरवास से 51 श्रद्धालु और 10 लोग खाना खिलाने और सेवा आदि कार्य के लिए पांच दिन पहले रवाना हो गए थे.

Last Updated : Aug 2, 2024, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details