ETV Bharat / state

'रात ढाई बजे मेरे घर पर आते हैं लड़के', किन्नर ने समुदाय के ही लोगों पर लगाया सुपारी देने का आरोप - BHOPAL TRANSGENDERS DISPUTE

किन्नर रानी देवी ने अपने ही समुदाय पर परेशान करने का आरोप लगाया है. कहा मुझे और मेरे दो चेलों को जान का खतरा है.

BHOPAL TRANSGENDERS DISPUTE
भोपाल में ट्रांसजेंडर्स के दो ग्रुप में विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 3:43 PM IST

भोपाल: राजधानी की एक किन्नर अपने ही समुदाय के लोगों से परेशान है. उसका आरोप है कि समाज के दूसरे किन्नर उसे फंसाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर उसने पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित किन्नर देवी रानी ने इस मामले को लेकर गुरुवार को एक पत्रकारवार्ता भी की. जिसमें उसने मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी.

'मैं और मेरे दो चेलों को जान का खतरा'

किन्नर देवी रानी ने बताया कि "मैं अकेली हूं, जबकि मेरे खिलाफ 100 से 150 किन्नर हैं. जो मुझे झूठे आरोप में फंसाना चाहते हैं. ये मुझे बदनाम करने के लिए कभी हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं. कभी ये लोग कहते हैं कि मकान चाहिए तो कभी कहते हैं कि उनको एरिया चाहिए. इनको खुद को भी नहीं पता है कि इनका मुद्दा क्या है. मेरे साथ दो चेले भी रहते हैं. इन लोगों से मेरे साथ दोनों चेलों की जान को भी खतरा है."

kinnar Rani Devi allegation
किन्नर देवी रानी ने लगाए अपने ही समुदाय पर आरोप (ETV Bharat)

'रात ढाई से 3 बजे घर पर आते हैं लड़के'

किन्नर देवी रानी ने कहा कि "मेरे खिलाफ काजल ठाकुर, मुस्कान मिर्जा, सिम्मी, तब्बू, काव्या और मयूरी साजिश कर रहे हैं. इनके साथ कुछ लड़के भी हैं. इनको मुझे मारने के लिए सुपारी दी गई है. इसलिए लड़के रात ढाई से 3 बजे मेरे घर आकर हंगामा करते हैं. मुझे डराने की कोशिश करते हैं. मेरे खिलाफ काजल, मुस्कान और राजकुमार शाक्या ने झूठी 307 लगवाई लेकिन जांच हुई तो पता चल गया कि आरोप झूठे थे. मेरे उपर विरोधी गुट के लोग 3 बार हमला कर चुके हैं. मुझ पर गोलियां चलाईं गई तो कभी तलवार से हमला किया गया."

किन्नर ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

किन्नर देवी रानी ने कहा कि "मैं जनता और कानून से लड़ सकती हूं. लेकिन 100-150 किन्नरों के साथ गुंडेबाजी से नहीं लड़ सकती. इसलिए मेरा भरोसा पुलिस और प्रशासन पर है. मैंने इन लोगों की शिकायत पुलिस कमिश्नर और तलैया थाने में भी की है और पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है."

'दोनों पक्षों की शिकायत की हो रही जांच'

इस मामले में तलैया थाना प्रभारी चर्तुभुज राठौर ने बताया कि "ये इनकी आपसी लड़ाई है. पुलिस पूरे मामले में नजर रखे हुए है. बीते 3 दिन पहले किन्नर समुदाय के लोगों ने देवी रानी के खिलाफ तलैया थाने में प्रदर्शन किया था. उनका आरोप था कि देवी रानी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें कि देवी रानी कह रही हैं कि किन्नर समुदाय में पूजा पाठ करने से रोका जाता है. किन्नरों का आरोप था कि देवी रानी हमारे खिलाफ गलत प्रचार कर रही हैं. इसलिए कार्रवाई होनी चाहिए. देवी रानी के आवेदन की भी जांच की जा रही है. दोनों ही पक्षों को समझाइश दी जा रही है."

भोपाल: राजधानी की एक किन्नर अपने ही समुदाय के लोगों से परेशान है. उसका आरोप है कि समाज के दूसरे किन्नर उसे फंसाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर उसने पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित किन्नर देवी रानी ने इस मामले को लेकर गुरुवार को एक पत्रकारवार्ता भी की. जिसमें उसने मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी.

'मैं और मेरे दो चेलों को जान का खतरा'

किन्नर देवी रानी ने बताया कि "मैं अकेली हूं, जबकि मेरे खिलाफ 100 से 150 किन्नर हैं. जो मुझे झूठे आरोप में फंसाना चाहते हैं. ये मुझे बदनाम करने के लिए कभी हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं. कभी ये लोग कहते हैं कि मकान चाहिए तो कभी कहते हैं कि उनको एरिया चाहिए. इनको खुद को भी नहीं पता है कि इनका मुद्दा क्या है. मेरे साथ दो चेले भी रहते हैं. इन लोगों से मेरे साथ दोनों चेलों की जान को भी खतरा है."

kinnar Rani Devi allegation
किन्नर देवी रानी ने लगाए अपने ही समुदाय पर आरोप (ETV Bharat)

'रात ढाई से 3 बजे घर पर आते हैं लड़के'

किन्नर देवी रानी ने कहा कि "मेरे खिलाफ काजल ठाकुर, मुस्कान मिर्जा, सिम्मी, तब्बू, काव्या और मयूरी साजिश कर रहे हैं. इनके साथ कुछ लड़के भी हैं. इनको मुझे मारने के लिए सुपारी दी गई है. इसलिए लड़के रात ढाई से 3 बजे मेरे घर आकर हंगामा करते हैं. मुझे डराने की कोशिश करते हैं. मेरे खिलाफ काजल, मुस्कान और राजकुमार शाक्या ने झूठी 307 लगवाई लेकिन जांच हुई तो पता चल गया कि आरोप झूठे थे. मेरे उपर विरोधी गुट के लोग 3 बार हमला कर चुके हैं. मुझ पर गोलियां चलाईं गई तो कभी तलवार से हमला किया गया."

किन्नर ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

किन्नर देवी रानी ने कहा कि "मैं जनता और कानून से लड़ सकती हूं. लेकिन 100-150 किन्नरों के साथ गुंडेबाजी से नहीं लड़ सकती. इसलिए मेरा भरोसा पुलिस और प्रशासन पर है. मैंने इन लोगों की शिकायत पुलिस कमिश्नर और तलैया थाने में भी की है और पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है."

'दोनों पक्षों की शिकायत की हो रही जांच'

इस मामले में तलैया थाना प्रभारी चर्तुभुज राठौर ने बताया कि "ये इनकी आपसी लड़ाई है. पुलिस पूरे मामले में नजर रखे हुए है. बीते 3 दिन पहले किन्नर समुदाय के लोगों ने देवी रानी के खिलाफ तलैया थाने में प्रदर्शन किया था. उनका आरोप था कि देवी रानी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें कि देवी रानी कह रही हैं कि किन्नर समुदाय में पूजा पाठ करने से रोका जाता है. किन्नरों का आरोप था कि देवी रानी हमारे खिलाफ गलत प्रचार कर रही हैं. इसलिए कार्रवाई होनी चाहिए. देवी रानी के आवेदन की भी जांच की जा रही है. दोनों ही पक्षों को समझाइश दी जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.