शिवपुरी।पिछोर थाना क्षेत्र अंतगर्त छिरवाहा गांव के पास स्थित पठार रोड पर दो ट्रैक्टरों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ट्रैक्टर पर सवार जीजा-साले की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जीजा, साले को ट्रैक्टर चलाना सिखा रहा था तभी ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. घटना के तुरंत बाद मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
2 दिन पहले खरीदा था ट्रैक्टर
छिरवाहा निवासी भगवान सिंह लोधी के पुत्र गोविंद सिंह लोधी ने 2 दिन पहले ही ट्रैक्टर खरीदा था. गोविंद सिंह लोधी को ट्रैक्टर नहीं चलाना आता था तो उसने अपने जीजा को बुलाया था. जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर से छिरवाहा गांव से भौंती कल्टीवेटर लेने जा रहा रहे थे. इस दौरान पठार रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनके ट्रैक्टर को सामने से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: |