मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो ट्रैक्टरों में हुई आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, जीजा-साले की दर्दनाक मौत - Shivpuri 2 died in tractor accident - SHIVPURI 2 DIED IN TRACTOR ACCIDENT

शिवपुरी में दो ट्रैक्टरों में बीच आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक ट्रैक्टर के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि छिरवाहा निवासी गोविंद सिंह ने 2 दिन पहले ट्रैक्टर खरीदा था और ट्रैक्टर चलाना सीखने के लिए अपने जीजा को बुलाया था. दोनों ट्रैक्टर से कल्टीवेटर लेने जा रहे थे तभी घटना घटी और जीजा-साले दोनों की मौत हो गई.

SHIVPURI 2 DIED IN TRACTOR ACCIDENT
शिवपुरी में दो ट्रैक्टरों की आमने सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 9:48 PM IST

शिवपुरी।पिछोर थाना क्षेत्र अंतगर्त छिरवाहा गांव के पास स्थित पठार रोड पर दो ट्रैक्टरों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ट्रैक्टर पर सवार जीजा-साले की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जीजा, साले को ट्रैक्टर चलाना सिखा रहा था तभी ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. घटना के तुरंत बाद मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ट्रैक्टर के नीचे दबने से दो लोगों की मौत (ETV Bharat)

2 दिन पहले खरीदा था ट्रैक्टर

छिरवाहा निवासी भगवान सिंह लोधी के पुत्र गोविंद सिंह लोधी ने 2 दिन पहले ही ट्रैक्टर खरीदा था. गोविंद सिंह लोधी को ट्रैक्टर नहीं चलाना आता था तो उसने अपने जीजा को बुलाया था. जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर से छिरवाहा गांव से भौंती कल्टीवेटर लेने जा रहा रहे थे. इस दौरान पठार रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनके ट्रैक्टर को सामने से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

छिंदवाड़ा में युवक ने परिवार के 8 लोगों का किया मर्डर, सोते वक्त सभी को कुल्हाड़ी से काटा, 8 दिन पहले हुई थी शादी

विदिशा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को डेडबॉडी दान, नेत्रदान डोनेट करने की प्रक्रिया भी पूरी

पुलिस कर रही है घटना की जांच

घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों को पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक गोविंद सिंह (27) छिरवाहा का रहने वाला था और उसके जीजा बारेलाल लोधी का पुत्र नीलेश (30) सेमरी का रहने वाला था. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जूट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details