पन्ना: यहां महेंद्र भवन में लगभग 300 वर्ष पुराना ऐतिहासिक शिव मंदिर स्थित है. इसके बारे में बताया जाता है कि इस शिवलिंग का इतिहास राजवंश परिवार से जुड़ा हुआ है. पहले सिर्फ राज परिवार के लोग ही पूजा करते थे लेकिन आजादी के बाद आम जनमानस को पूजा करने का अवसर मिला.
महेन्द्र भवन अब हेरिटेज होटल
पन्ना स्थित महेंद्र भवन एक ऐतिहासिक एवं हेरिटेज बिल्डिंग है. जिसको शासन द्वारा 90 साल की लीज के लिए राजस्थान के होटल ग्रुप को दिया गया है. जिसमें हेरिटेज होटल बनाने का काम चल रहा है. महेंद्र भवन परिसर में ही राजवंशों के समय का बना हुआ बहुत प्राचीन शिव मंदिर स्थित है. इसका इतिहास बताया जाता है कि यह मंदिर महेंद्र भवन निर्माण के समय का ही बना हुआ है. वहां पर विराजमान शिवलिंग लगभग 300 वर्षों पुराना है. यह शिवलिंग अपने आप में अद्भुत एवं दिव्य है.
300 साल पुराना है शिवलिंग
पं.राजकुमार बताते हैं कि "यह शिवलिंग लगभग 300 वर्ष पुराना है. तत्कालीन महाराज द्वारा महेंद्र भवन का निर्माण करवाया गया था. उसी समय शिव मंदिर भी बनवाया गया था. इसलिए यह शिवलिंग अति प्राचीन है. पूर्व में यहां पर पूजा करने की अनुमति सिर्फ राज परिवार के लोगों को थी. आजादी के बाद आमजन मानस को पूजा करने का अवसर मिला."
![Panna Mahendra Bhavan Shiv Temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2024/amazingshivlinginwhich1008smallshivlingaremade_21092024175310_2109f_1726921390_786.jpg)
जिलहरी में हैं 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग
पं.राजकुमार बताते हैं कि यह शिवलिंग अपने आप में अद्वितीय एवं दिव्य है. आसपास ऐसा शिवलिंग कहीं नहीं है जिसकी जिलहरी में 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग बने हुए हैं. यह अपने आप में अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक है. शिवलिंग में भगवान भोलेनाथ से लिपटे हुए दो नाग बने हुए हैं. यहां शिवलिंग के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से जो मनोकामना मांगते हैं वो यहां पूरी होती है.
![Panna Mahendra Bhavan Shivling](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2024/amazingshivlinginwhich1008smallshivlingaremade_21092024175310_2109f_1726921390_859.jpg)
![Amazing Shivling in Jilhari 1008 small Shivling](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2024/amazingshivlinginwhich1008smallshivlingaremade_21092024175310_2109f_1726921390_162.jpg)
ये भी पढ़ें: पन्ना के बृहस्पति कुंड में विराजमान नौवीं शताब्दी की भगवान विष्णु की प्रतिमा का क्या है राज |
महेन्द्र भवन में पहले था कलेक्ट्रेट ऑफिस
महेंद्र भवन में पहले कलेक्ट्रेट ऑफिस और न्यायालय स्थापित था. अब नई बिल्डिंग बन जाने से पुरानी बिल्डिंग को खाली कर दिया गया है. इसके बाद महेंद्र भवन को हेरिटेज होटल के लिए प्रशासन द्वारा 90 साल की लीज पर दे दिया गया है.