कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार लगभग शाम 3 बजे बीना की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इसमें गनीमत है कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन हादसे से जबलपुर कटनी मार्ग बाधित हो गया. बताया जाता है कि रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया गया.
बचाव कार्य में जुटे अधिकारी
जानकारी के अनुसार, कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी बीना की तरफ जा रही थी. हालांकि जबलपुर आउटर ब्रिज के पहले ही 5 डिब्बे पटरी से अचानक उतर गए. जिसके बाद घटना की सूचना रेल अधिकारी को दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए. दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया गया है.
- टाइगर के बाद कुएं में गिरा तेंदुआ, पेंच के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हादसा
- रफ्तार में प्रयागराज महाकुंभ जा रही 2 कारें कटनी में टकराईं, धमाके से हुईं चकनाचूर
एरिया मैनेजर पहुंचे घटनास्थल पर
रोहित सिंह एरिया मैनेजर ने जानकारी देते हुए कहा, " मालगाड़ी सतना की तरफ से माल लोड करके आ रही थी. इसी दौरान कटनी के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 में पहुंचते ही गाड़ी की लगभग 5 पहिये पटरी से उतर गए. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच गए. सभी लोग कार्य में जुट गए हैं. हालांकि अभी घटना की वजह का पता नहीं चल सका है. इसको लेकर अधिकारी जांच में जुट गए हैं.