सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक सहायक मत्स्य अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुन्द राव बंसोड़कर को गिरफ्तार किया. आरोप है कि अधिकारी ने एक किसान से प्रधानमंत्री मत्स्य योजना का लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत मांगी थी.
सब्सिडी दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप
लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया कि ''आवेदक देवी प्रसाद निवासी ग्राम पांडीवाड़ा थाना उगली जिला सिवनी ने शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत अपने खेत में मत्स्य पालन हेतु तालाब का निर्माण कार्य कराया है, जिसके लिए मछली बीज व चारा खरीदी की सब्सिडी के संबंध में मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंद राव बंसोड़कर से मुलाकात की. मुकुंद राव के द्वारा सब्सिडी प्रदान किए जाने के एवज में 20,000 रुपए की मांग की गई. शिकायत के सत्यापन उपरांत 21 सितंबर की दोपहर सहायक मत्स्य अधिकारी को बाहुबली चौक सिवनी में हितग्राही से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.''
ये भी पढ़ें: अशोकनगर में महिला बाल विकास विभाग का बाबू लोकायुक्त ट्रैप में, 25% कमीशन मांगने का आरोप जबलपुर में लोकायुक्त रेड, सिर्फ फीस से कुछ नहीं होता, RDVV से डिग्री निकलवाने प्यून ने मांगे 1500 रु |
किसान ने लोकायुक्त में की थी शिकायत
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक नरेश बेहरा, कमल सिंह उईके और 5 अन्य सदस्य शामिल रहे. किसान देवी प्रसाद ने बताया कि ''मैंने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत अपने निजी खेत में तालाब का निर्माण किया था, जिसमें सरकार के द्वारा सब्सिडी राशि दी जाती है. मुझसे सब्सिडी राशि दिलवाने की एवज में 20,000 रुपए मांगे गए थे. इसके बाद मैंने लोकायुक्त में शिकायत की थी.''