सतना: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला सतना पहुंचे, जहां वह शहर के टाउन हॉल में अंतरराष्ट्रीय उद्बोधन श्रृंखला के निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा को लेकर कहा कि "कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए किसानों को बदहाली के कगार पर ले जाने का पाप और अपराध किया है और यही वजह है कि किसानों को अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं रहा." इसके साथ ही तिरुपति लड्डू प्रसाद मामले पर कहा कि जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला
शनिवार को सतना के टाउन हाल में आध्यात्मिकता और राष्ट्र निर्माण को लेकर अंतरराष्ट्रीय उद्बोधन श्रृंखला के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम शामिल हुए. उन्होंने कांग्रेस की किसान यात्रा को लेकर कहा कि ''कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए किसानों को बदहाली के कगार पर ले जाने का पाप किया है और अपराध किया है. अब सत्ता प्राप्त करने के लिए जब वह किसानों के हितों की बात उठाते हैं तो किसान उस पर भरोसा नहीं करता है. किसानों को अगर भरोसा है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर है और इसीलिए लगातार बीजेपी की सरकार बन रही है चाहे वह प्रदेश हो या देश में हो.''
ये भी पढ़ें: विघ्नहर्ता के दर्शन करने पहुंचे राजेंद्र शुक्ल, गणपति की बप्पा की उतारी आरती, मांगी ये मनोकामना |
तिरुपति लड्डू प्रसाद मामला
तिरुपति बालाजी में लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने के मामले पर डिप्टी सीएम का कहना है कि ''इसमें तिरुपति बालाजी का मामला है. देखना होगा कि वहां के प्रशासन और जो सरकार है वहां पर जांच और कार्रवाई कर रही होगी और इसके बाद जो भी इसकी फाइनल रिपोर्ट आएगी तब इसमें कुछ कह पाना संभव होगा.'' डिप्टी सीएम ने विंध्य क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों की संभावना को लेकर कहा कि इसकी काफी संभावना है और 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जी जो रिजिनल इंडस्ट्री कार्यक्रम कर रहे हैं. लगातार हर महीने किसी न किसी मुख्यालय में कर रहे हैं और बीना क्षेत्र का जो इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम है, वह 27 अक्टूबर को रीवा में होगा. वहां पर उद्योगपति इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और विंध्य क्षेत्र में निवेश करने की होड़ लगाएंगे.