शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां की पिछोर विधानसभा के सिनावलकलां गांव में 13 वर्षीय मासूम बालक चलती हुई गेहूं थ्रेशर मशीन में समा गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. ये रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना परिवार के लोगों के सामने ही घटी जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.
अचानक थ्रेशर में समा गया मासूम
खनियाधाना पुलिस के मुताबिक सिनावलकलां गांव में एक खेत पर गेहूं की फसल की थ्रेशिंग हो रही थी. इसके लिए किसान ब्रजेश लोधी ने गेहूं थ्रेशर मशीन लगाई थी. ब्रजेश अपने परिवार के साथ खेत में गेंहू की फसल की थ्रेसिंग करवा रहा था. ब्रजेश का 13 वर्षीय बेटा शिवेंद्र लोधी थ्रेशर के पास खड़े होकर फसलों को मशीन में डाल रहा था. इसी दौरान अचानक शिवेंद्र का हाथ थ्रेशर के पंखे की चपेट में आया और एक झटके में वह मशीन में समा गया. परिवार वाले कुछ समझ पाते, इसके पहले ही शिवेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद थ्रेशर मशीन को खोलकर मासूम का शव बाहर निकाला गया और फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार इतने सदमे में था कि इस हादसे की जानकारी पुलिस तक को नहीं दे पाया. वहीं खनियाधाना पुलिस का कहना है पूर्व में मामला उनके संज्ञान में नहीं आया. अगर जानकारी मिली होती तो जांच की जाती. बता दें कि मृतक शिवेंद्र तीन बहनों में इकलौता भाई था. इस भयानक हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
गेहूं थ्रेशर मशीन के चपेट में आने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो अक्सर लापरवाही और सतर्कता नहीं बरतने की वजह से इस तरह की घटनाएं होती हैं, जिसमें कई किसान गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, तो कई की मौत भी हो जाती है.