आगरा:आगरा किले के दीवान-ए-आम में 19 फरवरी की शाम को शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा गूंजेगी. छत्रपति की 394 वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे सहित कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र का गीत गायन होगा. साथ ही 15 कलाकारों की ओर से नाट्य प्रस्तुति के साथ राष्ट्रगीत की प्रस्तुति की जाएगी.
छत्रपति का मनेगा भव्य जयंती समारोहअजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद पाटिल ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम की जानकारी दी. पाटिल ने कहा कि शिवाजी महाराज नेशनल हीरो हैं. जयंती समारोह में यूपी के सीएम और महाराष्ट्र के सीएम सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही समारोह में एक करोड़ से ज्यादा शिवप्रेमी डिजिटल माध्यम से भी जुड़ेंगे. वहीं महाराष्ट्र के कई शहरों में बड़े बड़े एलईडी स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा.
2023 से हो रहा कार्यक्रम का आयोजनआगरा किला के दीवान-ए-आम में कार्यक्रम को लेकर पहले कुछ संशय की स्थिति थी. क्योंकि पिछले साल 11 फरवरी को दीवान-ए-आम में G 20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई थीं. जिसके चलते दीवान-ए-आम की दीवार और छत में दरारें आ गई हैं. जिसके बाद एएसआई ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए दीवान-ए-आम में बैरीकेडिंग लगा दी है.