राजनांदगांव:राजनांदगांव शहर के प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर स्थित शिवालय में सावन के पहले सोमवार को भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला. सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए. सावन के पहले दिन शिवालय में भक्तों की भीड़ उम्र पड़ी. सभी भक्त अपने आराध्य देव की पूजा के लिए बड़ी संख्या में शिवालय पहुंचे. सभी ने एक साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. सावन मास में भक्त यहां दूर-दूर से मां पाताल भैरवी मंदिर पहुंचते हैं. यहां पूरे मंदिर का निर्माण शिवलिंग के आकार में किया गया है, जो कि अपने आप में अनूठा है.
शिव का सावन: राजानांदगांव के मां पाताल भैरवी मंदिर में एक साथ करिए 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन - Maa Patal Bhairavi temple
राजानांदगांव के प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी मंदिर में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सावन की शुरुआत के साथ ही भारी संख्या में भक्तों ने एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए. साथ ही पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद मांगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 22, 2024, 11:03 PM IST
एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन: शहर में मां पाताल भैरवी मंदिर में सावन के पहले सोमवार को सैकड़ों की तादाद में भक्त अपने आराध्य देव भगवान शिव के दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने पहुंचे. राजनांदगांव के पताल भैरवी मंदिर परिसर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है, जो भक्त भारत देश में अलग-अलग जगह जाकर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं कर पाए हैं, वह यहां पताल भैरवी मंदिर परिसर में पहुंचकर एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करते हैं.
सावन माह में मां पार्वती ने किया था कठिन तप: मान्यता है कि सावन माह में मां पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए कठिन व्रत और तप किया था. यही कारण है कि सावन माह काफी महत्वपूर्ण होता है. सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता है.इस बार का सावन शिवभक्तों के लिए बेहद खास है.इस बार सावन की शुरुआत और अंत सोमवार के दिन से ही हो रही है, इसलिए ये सावन बेहद खास है.