जगदलपुर : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में मसीह समाज ने बस्तर ब्लेस प्रार्थना महोत्सव का आयोजन किया था.जिसे प्रशासन ने रद्द किया है.कार्यक्रम रद्द होने के बाद मसीह समाज ने प्रार्थना सभा का विरोध करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला है.
आने वाले समय में होगा महोत्सव का आयोजन : समाज के प्रमुखों ने प्रेस वार्ता आयोजन करके इस बात का ऐलान किया है कि वो आने वाले समय में सभा का आयोजन करेंगे. किसी भी हाल में प्रार्थना महोत्सव का आयोजन नहीं रुकेगा. इसके साथ ही समाज ने प्रार्थना महोत्सव का विरोध करने वाले संगठनों पर गंभीर आरोप लगाए. ब्लेस बस्तर के संयोजक सुदेश जैकब ने कहा चिन्हित हिन्दू समाज के कुछ संगठनों ने प्रार्थना महोत्सव का विरोध किया है.
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बीजेपी विंग है. छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज को हम आदिवासी संगठन नहीं मानते.समाज प्रार्थना महोत्सव के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी जा रही है. यदि अनुमति जल्द नहीं मिलेगी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. जब किसी और धर्म गुरु की सभा का आयोजन होता है तो उसका विरोध क्यों नहीं होता- सुदेश जैकब, संयोजक
वहीं सर्व आदिवासी समाज ने ईसाई समाज के आयोजन को लेकर कहा है कि वो किसी सभा का विरोध नहीं कर रहे हैं.बल्कि उन्हें धर्मांतरण करने वाले कार्यक्रमों से ऐतराज है.
सर्व आदिवासी समाज ईसाई समाज के कार्यक्रम का विरोध नहीं करता. यदि कहीं धर्मांतरण करने जैसा कार्य होता है तो सर्व आदिवासी समाज इसका विरोध आगे भी करता रहेगा- राजाराम तोड़ेम, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज
क्यों है ईसाई समाज नाराज : आपको बता दें कि जगदलपुर में ईसाई समाज ने पॉल दिनाकरन का ब्लेस बस्तर प्रेयर फेस्टिवल आयोजित किया था. जिसके रद्द होने पर जगदलपुर के ईसाई समाज में भारी नाराजगी है. जगदलपुर में ईसाई समाज ने इसके लिए रैली निकालकर विरोध जताया है.