लखनऊ : शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा किया है. शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राशिद नसीम पर लखनऊ पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है, लेकिन राशिद नसीम फर्जीवाड़ा कर जुटाए गए 60 हजार करोड़ रुपए की रकम के साथ दुबई में ऐश कर रहा है. हालांकि, लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राशिद नसीम के भाई आकिब नसीम को गिरफ्तार किया है. आकिब नसीम भी धोखाधड़ी में हिस्सेदार था, जिसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम है.
आरोप है कि दोनों भाइयों राशिद नसीम और आकिब नसीम ने मिलकर हजारों लोगों को जमीन व फ्लैट देने के नाम पर धोखा दिया है. जिसको लेकर शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर 250 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) भी शाइन सिटी को लेकर जांच कर रही है.