शिमला:हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. हालांकि, पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही. वहीं, अब युवतियां भी नशा को कारोबार कर रही है. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस ने एक युवती को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
शिमला में नशा तस्करी में अब युवतियां भी उतर आई हैं. पुलिस आए दिन तस्करी के मामले में युवतियों को भी पकड़ रही है. ताजा मामले में एक बार फिर एक युवती को शिमला पुलिस ने चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.वहीं, शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक युवती भी शामिल है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं. पहला मामला सदर थाना के अंतर्गत का है, जिसमें पुलिस ने आईएसबीटी खलीनी बाईपास पर लाल पानी के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हिमाचल नंबर की गाड़ी (HP 63 7381) को रोका और तलाशी ली. गाड़ी में इसमें एक युवती और युवक सवार थे, जिनके पास से पुलिस ने 2.360 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.