हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, चिट्टा के साथ एक युवती सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - SHIMLA POLICE ARRESTED ACCUSED

शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों में एक युवती भी शामिल है.

शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई
शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 6:46 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. हालांकि, पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही. वहीं, अब युवतियां भी नशा को कारोबार कर रही है. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस ने एक युवती को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शिमला में नशा तस्करी में अब युवतियां भी उतर आई हैं. पुलिस आए दिन तस्करी के मामले में युवतियों को भी पकड़ रही है. ताजा मामले में एक बार फिर एक युवती को शिमला पुलिस ने चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.वहीं, शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक युवती भी शामिल है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं. पहला मामला सदर थाना के अंतर्गत का है, जिसमें पुलिस ने आईएसबीटी खलीनी बाईपास पर लाल पानी के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हिमाचल नंबर की गाड़ी (HP 63 7381) को रोका और तलाशी ली. गाड़ी में इसमें एक युवती और युवक सवार थे, जिनके पास से पुलिस ने 2.360 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, दूसरा मामला थाना बालूगंज में दर्ज हुआ है. जहां पुलिस ने गश्त के दौरान शिमला के कच्ची घाटी में एक युवक ने 6.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जो कच्ची घाटी क्षेत्र का रहने वाला है. शिमला पुलिस ने दोनों मामलों तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर दिया है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "शिमला पुलिस नशा तस्करों को पकड़ रही है. अब युवती भी नशा तस्करी मामले में पकड़ी जा रही हैं. पुलिस ने दो मामलों में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है".

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सुक्खू सरकार ने 3 IPS का किया ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details