चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. लेकिन कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है. शैलजा की नाराजगी बरकरार है तो कांग्रेस की गुटबाजी भी जगजाहिर है. ऐसे में शैलजा की नाराजगी के चर्चे हिमाचल तक हो रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस कुमारी शैलजा को अनदेखा कर रही है. ऐसे में पूर्व सीएम मनोहर लाल उन्हें बीजेपी में आने का ऑफर दे रहे हैं.
'कांग्रेस की मानसिकता आई सामने': शैलजा की नाराजगी पर सुरेश कश्यप ने कहा कि शैलजा जी अनुसूचित जाति वर्ग से आती हैं. कांग्रेस पार्टी की मानसिकता रही है, उनका जो चेहरा और चरित्र वह सामने आ गया है. उनको शैलजा जी रास नही आ रही हैं. इसलिए उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और टिक्का टिपाणियां भी की जा रही है. मनोहर लाल जी ने कहा बीजेपी सबका सम्मान करती है. सेलजा जी का भी सम्मान करती है. वह इस देश की बेटी हैं, बाकी हरियाणा की जनता भी समझ गई है. जो अनुसूचित जाति के लोग हैं वह इस चुनाव में कांग्रेस को जवाब देंगे.
'देश विरोधी बात करते हैं राहुल गांधी': वहीं, राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए बयान की करते हैं. जिसको लेकर बीजेपी प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. दरअसल, राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर किए जा रहे बीजेपी के प्रदर्शन पर सुरेश कश्यप से सवाल किया गया.तो सुरेश कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, देश का अपमान करते हैं. देश के लोगों का अपमान करते हैं. उनके इस तरह बयान देने का क्रम लंबे वक्त से चल रहा है. विदेशी दौरे पर वे देश विरोधी ही बात करते हैं. उनको शायद देश का विकास हजम नहीं होता. शायद देश की तरक्की उनको रास नहीं आ रही. जो अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग को जो आरक्षण दिया गया है. वह उनसे पच नहीं रहा है.
'राहुल गांधी परिवार की प्रथा बढ़ा रहे आगे': उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की ही बात नहीं है, यह प्रथा नेहरू जी के जमाने से चल रही है. इंदिरा जी हों या राजीव जी हों, अब राहुल गांधी उसको आगे बढ़ा रहे हैं. वे विदेश में जाकर इस तरह की टिप्पणी करते हैं. नेहरू जी कहते थे कि अगर आरक्षण दिया जाएगा, तो दूसरे दर्जे के नागरिक देश में होंगे. वहीं, इंदिरा जी मंडल कमीशन का विरोध करती थी. आरक्षण का विरोध करती थीं. राजीव जी की बात करें तो वे कहते थे कि अगर आरक्षण दिया जाएगा. इस देश में बुद्धु पैदा होंगे. इन्होंने अंबेडकर जी का अपमान किया है. चाहे भारत रत्न देने का विरोध करने की बात हो या फिर उन्हें दो बार लोकसभा चुनाव हरवाने की बात हो. यश प्रदर्शन उसके खिलाफ है. अगर राहुल गांधी ने माफी न मांगी तो प्रदर्शन जारी रहेगा.