ETV Bharat / state

पंजाब सरकार पर भड़के हरियाणा के "गब्बर", पानी चोरी के आरोपों पर बोले - AAP वाले झूठ बोलने की मशीन - ANIL VIJ ON BHAKRA CANAL WATER

पंजाब सरकार के हरियाणा पर राजस्थान के पानी को चोरी करने के आरोपों पर हरियाणा के "गब्बर" कहे जाने वाले अनिल विज भड़क गए हैं.

Haryana Minister Anil Vij on Bhakra Canal Water Controversy Punjab Rajasthan Haryana Update
पंजाब सरकार पर भड़के हरियाणा के "गब्बर" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 11:06 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार के हरियाणा पर राजस्थान के हक का पानी चोरी करने के आरोपों पर हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले परिवहन मंत्री अनिल विज बुरी तरह से भड़क गए हैं. उन्होंने पंजाब सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

पंजाब सरकार पर भड़के "गब्बर" : पंजाब सरकार की तरफ से पानी को लेकर राजस्थान को भेजे पत्र में हरियाणा पर राजस्थान का पानी चोरी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले पर विज ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार है. आप सरकार लोगों को वहां गुमराह करती है, आप वाले झूठ बोलने की मशीन है. हरियाणा पानी कैसे चोरी कर सकता है. कई जगह पर पानी को मापा जाता है, जहां से पानी आता है और जहां जाता है. वहां पर पानी मापा जा सकता है,आरोप में कतई कोई सच्चाई नहीं है.

पंजाब सरकार पर भड़के हरियाणा के "गब्बर" (Etv Bharat)

राजस्थान सरकार को लिखा था पत्र : आपको बता दें कि पंजाब जल संसाधन विभाग ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है जिसमें भाखड़ा नहर से राजस्थान को छोड़े जाने वाले पानी के इस्तेमाल पर सवाल उठाए गए हैं और कहा गया है कि हरियाणा अपने हिस्से से ज्यादा पानी का इस्तेमाल कर रहा है. कुछ समय पहले चंडीगढ़ में आयोजित उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक में राजस्थान ने कम पानी मिलने का मुद्दा उठाया था.

"हुड्डा का डेंगू 5 साल ठीक नहीं होगा" : वहीं हरियाणा में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर विज ने कहा कि हुड्डा साहब का डेंगू अगले 5 साल ठीक नहीं होना है. सरकार डेंगू को लेकर तेजी से काम कर रही है. सभी जरूरी विभाग आपसी तालमेल से डेंगू के समाधान के लिए लगे हैं.

"नालायक बच्चा कलम को खराब बताता है" : EVM के खिलाफ अभियान शुरू करने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि जो नालायक बच्चा होता है, वो फेल होने पर कलम को खराब बताता है. जब हिमाचल प्रदेश और बाकी राज्यों में कांग्रेस जीतती है, तब EVM खराब नहीं होती. हरियाणा में ईवीएम खराब थी तो कांग्रेस के जो MLA जीते है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनादेश को स्वीकार करे.

"राज्यसभा के लिए सभी कोशिश करते हैं" : राज्यसभा उपचुनाव की एक सीट को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्यसभा सीट पर आलाकमान फैसला करेगा. जहां तक बात नेताओं की इस सीट पर उम्मीदवार बनने के प्रयास की है तो कोशिश तो सभी करते हैं, करनी भी चाहिए.

"नाडा पर आरोप नहीं लगाने चाहिए" : वहीं नाडा के प्रतिबंध लगाने के बाद बजरंग पूनिया ने नाडा पर ही सवाल उठाए हैं. इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि NADA एक मजबूत संस्था है. उस पर कोई आरोप नहीं लगाने चाहिए, वो राजनीति से दूर है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कैथल में CID इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक SHO को दे डाली धमकी!, बेटे का चालान काटने पर भड़के

ये भी पढ़ें : हरियाणा के स्कूल में छात्रा ने निगला ज़हर, स्कूल में मचा हड़कंप, दौड़ते-भागते ले जाया गया अस्पताल

ये भी पढ़ें : हरियाणा का वो मंदिर जहां जाने से घबराती हैं महिलाएं, जानिए क्यों नहीं करना चाहती भगवान के दर्शन

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार के हरियाणा पर राजस्थान के हक का पानी चोरी करने के आरोपों पर हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले परिवहन मंत्री अनिल विज बुरी तरह से भड़क गए हैं. उन्होंने पंजाब सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

पंजाब सरकार पर भड़के "गब्बर" : पंजाब सरकार की तरफ से पानी को लेकर राजस्थान को भेजे पत्र में हरियाणा पर राजस्थान का पानी चोरी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले पर विज ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार है. आप सरकार लोगों को वहां गुमराह करती है, आप वाले झूठ बोलने की मशीन है. हरियाणा पानी कैसे चोरी कर सकता है. कई जगह पर पानी को मापा जाता है, जहां से पानी आता है और जहां जाता है. वहां पर पानी मापा जा सकता है,आरोप में कतई कोई सच्चाई नहीं है.

पंजाब सरकार पर भड़के हरियाणा के "गब्बर" (Etv Bharat)

राजस्थान सरकार को लिखा था पत्र : आपको बता दें कि पंजाब जल संसाधन विभाग ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है जिसमें भाखड़ा नहर से राजस्थान को छोड़े जाने वाले पानी के इस्तेमाल पर सवाल उठाए गए हैं और कहा गया है कि हरियाणा अपने हिस्से से ज्यादा पानी का इस्तेमाल कर रहा है. कुछ समय पहले चंडीगढ़ में आयोजित उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक में राजस्थान ने कम पानी मिलने का मुद्दा उठाया था.

"हुड्डा का डेंगू 5 साल ठीक नहीं होगा" : वहीं हरियाणा में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर विज ने कहा कि हुड्डा साहब का डेंगू अगले 5 साल ठीक नहीं होना है. सरकार डेंगू को लेकर तेजी से काम कर रही है. सभी जरूरी विभाग आपसी तालमेल से डेंगू के समाधान के लिए लगे हैं.

"नालायक बच्चा कलम को खराब बताता है" : EVM के खिलाफ अभियान शुरू करने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि जो नालायक बच्चा होता है, वो फेल होने पर कलम को खराब बताता है. जब हिमाचल प्रदेश और बाकी राज्यों में कांग्रेस जीतती है, तब EVM खराब नहीं होती. हरियाणा में ईवीएम खराब थी तो कांग्रेस के जो MLA जीते है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनादेश को स्वीकार करे.

"राज्यसभा के लिए सभी कोशिश करते हैं" : राज्यसभा उपचुनाव की एक सीट को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्यसभा सीट पर आलाकमान फैसला करेगा. जहां तक बात नेताओं की इस सीट पर उम्मीदवार बनने के प्रयास की है तो कोशिश तो सभी करते हैं, करनी भी चाहिए.

"नाडा पर आरोप नहीं लगाने चाहिए" : वहीं नाडा के प्रतिबंध लगाने के बाद बजरंग पूनिया ने नाडा पर ही सवाल उठाए हैं. इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि NADA एक मजबूत संस्था है. उस पर कोई आरोप नहीं लगाने चाहिए, वो राजनीति से दूर है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कैथल में CID इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक SHO को दे डाली धमकी!, बेटे का चालान काटने पर भड़के

ये भी पढ़ें : हरियाणा के स्कूल में छात्रा ने निगला ज़हर, स्कूल में मचा हड़कंप, दौड़ते-भागते ले जाया गया अस्पताल

ये भी पढ़ें : हरियाणा का वो मंदिर जहां जाने से घबराती हैं महिलाएं, जानिए क्यों नहीं करना चाहती भगवान के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.