ETV Bharat / state

Haryana Live:हरियाणा में आज शाम से मौसम लेगी करवट, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, भारतीय निर्वाचन आयोग में आयुक्त बने विवेक जोशी, कुरुक्षेत्र में सीएम निकाय चुनाव को लेकर करेंगे बैठक - HARYANA LIVE NEWS UPDATE

Haryana Live News
हरियाणा की खबरें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2025, 6:19 AM IST

Updated : Feb 18, 2025, 2:31 PM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

2:28 PM, 18 Feb 2025 (IST)

हरियाणा सचिवालय में मधुमक्खियों का आतंक

चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय में मधुमक्खियों ने कई लोगों पर हमला कर दिया. कई लोग घायल हुए. एक व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.

हरियाणा सचिवालय में मधुमक्खियों का आतंक (ETV Bharat)

2:28 PM, 18 Feb 2025 (IST)

पंचकूला में स्नैचर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला: पंचकूला और आसपास के क्षेत्र में लगातार छिनतई का मामला सामने आ रहा है. इस बीच पुलिस ने स्नैचर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों का नाम राहुल, अंकित और आकाश है, इन आरोपियों ने जनवरी फरवरी माह में छिनतई की वारदात को अंजाम दिया था.

8:51 AM, 18 Feb 2025 (IST)

भारतीय निर्वाचन आयोग में आयुक्त बने विवेक जोशी

चंडीगढ़: हरियाणा में नवंबर 2024 में विवेक जोशी ने प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार संभाला था. अब उन्हें भारतीय निर्वाचन आयोग में आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है.

8:11 AM, 18 Feb 2025 (IST)

हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

चंडीगढ़: हरियाणा में आज शाम से मौसम में जबरदस्त बदलाव होने के साथ ही बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 19 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

8:04 AM, 18 Feb 2025 (IST)

सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

सोनीपत: सोनीपत जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने आरोपी पर 52 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना राशि में से 40 हजार रुपये पीड़ित को देने के आदेश दिए है. जुर्माना अदा न करने पर दोषी को 7 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी.

6:55 AM, 18 Feb 2025 (IST)

करनाल नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, 2 ने भरा कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन

करनाल: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए सोमवार को 4 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं, 2 उम्मीदवारों ने कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भरा. नगर निगम के 20 वार्डो में कुल 102 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे. इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी. 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना के बाद नतीजे आएंगे.

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

कुरुक्षेत्र में आज सीएम निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगे बैठक

कुरुक्षेत्र: जिलाध्यक्ष सुशील राणा की अध्यक्षता में सोमवार को कुरुक्षेत्र भाजपा पार्टी कार्यलय में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. आज मंगलवार को भी कुरुक्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी , प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली सहित राज्य के सभी मंत्री एक महत्वपूर्ण बैठक में एकत्रित होंगे. यह बैठक विशेष रूप से निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की जा रही है, जिसमें पार्टी के नेताओं द्वारा चुनावी रणनीतियों, संगठनात्मक ताकत, और प्रशासनिक तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

हिसार में इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार, 11 स्कूटी बरामद

हिसार: हिसार सीआईए ने 14 जनवरी को एमिनेंट मॉल के पास से इलैक्ट्रिक स्कूटी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा अलग अलग जगह से चुराई गई 11 इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

नूंह में डीएलटी ने पिकअप को मारी टक्कर, एक दर्जन सवारी घायल

नूंह: फिरोजपुर झिरका से राजस्थान की ओर जा रही मैक्स पिकअप जैसे ही दोहा तोड़िया के पास पहुंची, उसी दौरान तेज गति से आ रही डीएलटी ने पिकअप को टक्कर मार दी. इससे गाड़ी में बैठी लगभग एक दर्जन सवारी घायल हो गई . सभी को अलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद कुछ लोगों को रेफर कर दिया गया है.

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

हिसार से मेयर पद के लिए कृष्ण टीटू ने काग्रेस मेयर पद के तौर पर नामांकन भरा

हिसार: हिसार में कांग्रेस टिकट के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू ने अपना नामंकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सांसद जयप्रकाश, आदमपुर के विधायक चंद्र प्रकाश, उकलाना के नरेश सेलवाल, नारनौद के विधायक जस्सी पेटवाड़ सहित कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. हिसार के सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा ने ऐयर पोर्ट के नाम पर हरियाणा की जनता को गुमराह करने का काम किया है.

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

हथीन नगर पालिका से बीजेपी चेयरमैन पद की उम्मीदवार रेणु लता ने भरा नामांकन

पलवल : पलवल के हथीन नगर पालिका चुनाव में भाजपा की तरफ से चेयरमैन पद की उम्मीदवार रेणु लता ने लघु सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान होडल विधायक हरेंद्र सिंह,हथीन से पूर्व विधायक प्रवीण डागर,भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया,भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा भी मौजूद थे. रेणु लता ने कहा कि "विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार करेगीं. भाजपा ने पिछले वर्षों में हथीन के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है.विकास कार्यों के आधार पर जनता दोबारा यह सीट भाजपा की झोली में डालने का कार्य करेगी."

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

हिसार विधानसभा से रामनिवास राडा ने मेयर पद के लिए निर्दलीय नामंकन भरा

हिसार: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुके राम निवास राडा ने हिसार के लघुसचिवालय में चुनाव अधिकारी समक्ष मेयर के पद पर निर्दलीय अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ उनके भाई पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राडा भी मौजूद थे.

6:12 AM, 18 Feb 2025 (IST)

नूंह में दिखा नशा मुक्ति अभियान का असर, 70 फीसद दिखी कमी

नूंह: जिले में नशामुक्ति अभियान का असर देखने को मिल रहा है. इस बारे में जिला एसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि, "जब से "नशा मुक्त अभियान" की शुरुआत नूंह जिले में की गई है, उसका बड़ा असर अब दिखाई देने लगा है. नशा तस्करी के मामलों में 70 फ़ीसदी तक कमी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं इस अभियान का असर साइबर क्राइम सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर भी देखने को मिल रहा है."

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

2:28 PM, 18 Feb 2025 (IST)

हरियाणा सचिवालय में मधुमक्खियों का आतंक

चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय में मधुमक्खियों ने कई लोगों पर हमला कर दिया. कई लोग घायल हुए. एक व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.

हरियाणा सचिवालय में मधुमक्खियों का आतंक (ETV Bharat)

2:28 PM, 18 Feb 2025 (IST)

पंचकूला में स्नैचर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला: पंचकूला और आसपास के क्षेत्र में लगातार छिनतई का मामला सामने आ रहा है. इस बीच पुलिस ने स्नैचर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों का नाम राहुल, अंकित और आकाश है, इन आरोपियों ने जनवरी फरवरी माह में छिनतई की वारदात को अंजाम दिया था.

8:51 AM, 18 Feb 2025 (IST)

भारतीय निर्वाचन आयोग में आयुक्त बने विवेक जोशी

चंडीगढ़: हरियाणा में नवंबर 2024 में विवेक जोशी ने प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार संभाला था. अब उन्हें भारतीय निर्वाचन आयोग में आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है.

8:11 AM, 18 Feb 2025 (IST)

हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

चंडीगढ़: हरियाणा में आज शाम से मौसम में जबरदस्त बदलाव होने के साथ ही बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 19 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

8:04 AM, 18 Feb 2025 (IST)

सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

सोनीपत: सोनीपत जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने आरोपी पर 52 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना राशि में से 40 हजार रुपये पीड़ित को देने के आदेश दिए है. जुर्माना अदा न करने पर दोषी को 7 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी.

6:55 AM, 18 Feb 2025 (IST)

करनाल नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, 2 ने भरा कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन

करनाल: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए सोमवार को 4 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं, 2 उम्मीदवारों ने कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भरा. नगर निगम के 20 वार्डो में कुल 102 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे. इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी. 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना के बाद नतीजे आएंगे.

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

कुरुक्षेत्र में आज सीएम निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगे बैठक

कुरुक्षेत्र: जिलाध्यक्ष सुशील राणा की अध्यक्षता में सोमवार को कुरुक्षेत्र भाजपा पार्टी कार्यलय में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. आज मंगलवार को भी कुरुक्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी , प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली सहित राज्य के सभी मंत्री एक महत्वपूर्ण बैठक में एकत्रित होंगे. यह बैठक विशेष रूप से निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की जा रही है, जिसमें पार्टी के नेताओं द्वारा चुनावी रणनीतियों, संगठनात्मक ताकत, और प्रशासनिक तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

हिसार में इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार, 11 स्कूटी बरामद

हिसार: हिसार सीआईए ने 14 जनवरी को एमिनेंट मॉल के पास से इलैक्ट्रिक स्कूटी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा अलग अलग जगह से चुराई गई 11 इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

नूंह में डीएलटी ने पिकअप को मारी टक्कर, एक दर्जन सवारी घायल

नूंह: फिरोजपुर झिरका से राजस्थान की ओर जा रही मैक्स पिकअप जैसे ही दोहा तोड़िया के पास पहुंची, उसी दौरान तेज गति से आ रही डीएलटी ने पिकअप को टक्कर मार दी. इससे गाड़ी में बैठी लगभग एक दर्जन सवारी घायल हो गई . सभी को अलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद कुछ लोगों को रेफर कर दिया गया है.

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

हिसार से मेयर पद के लिए कृष्ण टीटू ने काग्रेस मेयर पद के तौर पर नामांकन भरा

हिसार: हिसार में कांग्रेस टिकट के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू ने अपना नामंकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सांसद जयप्रकाश, आदमपुर के विधायक चंद्र प्रकाश, उकलाना के नरेश सेलवाल, नारनौद के विधायक जस्सी पेटवाड़ सहित कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. हिसार के सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा ने ऐयर पोर्ट के नाम पर हरियाणा की जनता को गुमराह करने का काम किया है.

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

हथीन नगर पालिका से बीजेपी चेयरमैन पद की उम्मीदवार रेणु लता ने भरा नामांकन

पलवल : पलवल के हथीन नगर पालिका चुनाव में भाजपा की तरफ से चेयरमैन पद की उम्मीदवार रेणु लता ने लघु सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान होडल विधायक हरेंद्र सिंह,हथीन से पूर्व विधायक प्रवीण डागर,भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया,भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा भी मौजूद थे. रेणु लता ने कहा कि "विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार करेगीं. भाजपा ने पिछले वर्षों में हथीन के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है.विकास कार्यों के आधार पर जनता दोबारा यह सीट भाजपा की झोली में डालने का कार्य करेगी."

6:53 AM, 18 Feb 2025 (IST)

हिसार विधानसभा से रामनिवास राडा ने मेयर पद के लिए निर्दलीय नामंकन भरा

हिसार: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुके राम निवास राडा ने हिसार के लघुसचिवालय में चुनाव अधिकारी समक्ष मेयर के पद पर निर्दलीय अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ उनके भाई पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राडा भी मौजूद थे.

6:12 AM, 18 Feb 2025 (IST)

नूंह में दिखा नशा मुक्ति अभियान का असर, 70 फीसद दिखी कमी

नूंह: जिले में नशामुक्ति अभियान का असर देखने को मिल रहा है. इस बारे में जिला एसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि, "जब से "नशा मुक्त अभियान" की शुरुआत नूंह जिले में की गई है, उसका बड़ा असर अब दिखाई देने लगा है. नशा तस्करी के मामलों में 70 फ़ीसदी तक कमी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं इस अभियान का असर साइबर क्राइम सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर भी देखने को मिल रहा है."

Last Updated : Feb 18, 2025, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.