ETV Bharat / state

दहेज की बलि चढ़ी सोनीपत की महिला, पति समेत 4 पर मामला दर्ज - SUICIDE IN SONIPAT

सोनीपत के गन्नौर में एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली.

SUICIDE IN SONIPAT
गन्नौर में महिला ने की आत्महत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2025, 5:44 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में एक बार फिर विवाहिता दहेज की बलि चढ़ी है. आरोप है कि सोनीपत के गन्नौर में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पिता बोले- दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित : जींद निवासी सुनील ने बताया कि वह सरकारी अध्यापक है. उसकी बेटी अन्नू ने फार्मेसी का कोर्स किया है. उन्होंने अनु का विवाह 2023 में गन्नौर के गांव अहीर माजरा निवासी बृजेश के साथ किया था. शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति बृजेश व ससुराल लोग अनु को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद अनु ने अपने पिता को पूरा मामला बताया और उसके पिता ने अनु के कहने पर फिर कुछ पैसे उसके ससुराल के लोगों को दिए, लेकिन फिर भी उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

पिता का आरोप- पति ने निर्वस्त्र कर पीटा : अनु के पिता ने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी की रात को अनु ने उन्हें फोन पर बताया था कि उसके पति ने दहेज के लिए उसे फिर से प्रताड़ित किया और मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर कमरे से बाहर निकाल दिया. अगली सुबह उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी.

क्या कहा थानाप्रभारी ने : गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने पिता की शिकायत पर अनु के पति बृजेश, सास- ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : झज्जर में दहेज की बलि चढ़ी एक बेटी, पति सहित 6 पर मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सोनीपत: हरियाणा में एक बार फिर विवाहिता दहेज की बलि चढ़ी है. आरोप है कि सोनीपत के गन्नौर में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पिता बोले- दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित : जींद निवासी सुनील ने बताया कि वह सरकारी अध्यापक है. उसकी बेटी अन्नू ने फार्मेसी का कोर्स किया है. उन्होंने अनु का विवाह 2023 में गन्नौर के गांव अहीर माजरा निवासी बृजेश के साथ किया था. शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति बृजेश व ससुराल लोग अनु को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद अनु ने अपने पिता को पूरा मामला बताया और उसके पिता ने अनु के कहने पर फिर कुछ पैसे उसके ससुराल के लोगों को दिए, लेकिन फिर भी उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

पिता का आरोप- पति ने निर्वस्त्र कर पीटा : अनु के पिता ने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी की रात को अनु ने उन्हें फोन पर बताया था कि उसके पति ने दहेज के लिए उसे फिर से प्रताड़ित किया और मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर कमरे से बाहर निकाल दिया. अगली सुबह उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी.

क्या कहा थानाप्रभारी ने : गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने पिता की शिकायत पर अनु के पति बृजेश, सास- ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : झज्जर में दहेज की बलि चढ़ी एक बेटी, पति सहित 6 पर मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.