मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा ईमेल गुरुवार को मिला है. इसमें शिंदे की कार को बम से उड़ाने की बात कही गई है. यह ई मेल गोरेगांव और जे जे मार्ग पुलिस थानों में मिले, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इस बारे में ईमेल भेजने वाले के ‘आईपी एड्रेस’ पर नजर रखी जा रही है. साथ ही सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. इससे पहले मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि एक धमकी भरा फोन आया था.
हालांकि ईमेल से धमकी मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि इससे पहले फरवरी 2024 में एक कॉलेज के स्टूडेंच ने एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी. यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने 11 फरवरी 2024 को शिंदे और उनके बेटो को धमकी भेजने के आरोप में एक स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था.
इतना ही नहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को उस समय जान से मारने की धमकी मिली जब वह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली में थे. वहीं शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेते हुए शिंदे ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हमारी प्यारी बहन दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रही हैं. हम इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में थे फडणवीस और शिंदे, उधर कोर्ट ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को सुनाई जेल की सजा