ETV Bharat / state

मानवता हुई शर्मसार! करनाल में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला नवजात, अस्पताल में भर्ती - NEWBORN FOUND IN KARNAL

करनाल में एक नवजात रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला. उसके पैर में जख्म पाए गए हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

Newborn found in Karnal
मानवता हुई शर्मसार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 7:09 AM IST

करनाल: करनाल में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों से एक नवजात मिला है. नवजात के रोने की आवाज सुनकर वहां कुछ लोग पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है. नवजात के पैर में चोट लगी है. यही कारण है कि उसे करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

झाड़ियों से मिला नवजात: दरअसल ये वाकया करनाल जिले के घरौंड़ा क्षेत्र की है. घरौंडा रेलवे ट्रैक पर किसी ने जन्म के बाद बच्चे को लपेटकर फेंक दिया था. गुरुवार शाम को रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने झाड़ियों के बीच से बच्चे के रोने की आवाज सुनी.

करनाल रेलवे ट्रैक के पास मिला नवजात (ETV Bharat)

उन्होंने देखा कि एक बच्चा खून से लथपथ वहां पड़ा हुआ है. बच्चे को पिंकी नाम की महिला ने शॉल में लपेटा और कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर उसे अस्पताल लेकर आए. बच्चे की हालत में सुधार है. बच्चा फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ है. हालांकि उसके पैर में जख्म है. बच्चे को करनाल रेफर किया गया है.

हम रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे थे. बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. हमने कुछ और लोगों को बुलाया. बच्चे को लेकर हम अस्पताल पहुंचे. दो-तीन घंटे पहले ही बच्चे का जन्म हुआ था. कोई झाड़ियों में फेंक कर चला गया. फिलहाल बच्चे को करनाल रेफर किया गया है. -प्रत्यक्षदर्शी

करनाल किया गया रेफर: बच्चे का इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा, "एक नवजात को कुछ लोग लेकर आए थे. नवजात का कुछ घंटे पहले ही जन्म हुआ होगा. ऐसा लग रहा है कि डिलीवरी घर में हुई है. नवजात एक लड़का है. उसके पैर में सूजन थी. बच्चे को फिलहाल करनाल रेफर किया गया है. फिलहाल वो स्वस्थ्य है."

जा सकती थी बच्चे की जान: कॉलोनी वासियों ने बताया कि जिस जगह पर नवजात को फेंका गया था, वह सुनसान है. बड़ी संख्या में कुत्ते वहां घूमते है. ऐसे में यदि उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई नहीं देती तो नवजात की जान भी जा सकती थी.

ये भी पढ़ें: घोर कलयुग! मां-बाप ने नवजात को मरने के लिए ऑटो में छोड़ा, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने किया रेस्क्यू - Newborn Girl found in Sonipat

ये भी पढ़ें: धड़ से जुड़ी दो नवजात बच्चियों में धड़क रहा एक दिल, PGI रेफर - One heart beating in Twins

करनाल: करनाल में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों से एक नवजात मिला है. नवजात के रोने की आवाज सुनकर वहां कुछ लोग पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है. नवजात के पैर में चोट लगी है. यही कारण है कि उसे करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

झाड़ियों से मिला नवजात: दरअसल ये वाकया करनाल जिले के घरौंड़ा क्षेत्र की है. घरौंडा रेलवे ट्रैक पर किसी ने जन्म के बाद बच्चे को लपेटकर फेंक दिया था. गुरुवार शाम को रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने झाड़ियों के बीच से बच्चे के रोने की आवाज सुनी.

करनाल रेलवे ट्रैक के पास मिला नवजात (ETV Bharat)

उन्होंने देखा कि एक बच्चा खून से लथपथ वहां पड़ा हुआ है. बच्चे को पिंकी नाम की महिला ने शॉल में लपेटा और कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर उसे अस्पताल लेकर आए. बच्चे की हालत में सुधार है. बच्चा फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ है. हालांकि उसके पैर में जख्म है. बच्चे को करनाल रेफर किया गया है.

हम रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे थे. बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. हमने कुछ और लोगों को बुलाया. बच्चे को लेकर हम अस्पताल पहुंचे. दो-तीन घंटे पहले ही बच्चे का जन्म हुआ था. कोई झाड़ियों में फेंक कर चला गया. फिलहाल बच्चे को करनाल रेफर किया गया है. -प्रत्यक्षदर्शी

करनाल किया गया रेफर: बच्चे का इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा, "एक नवजात को कुछ लोग लेकर आए थे. नवजात का कुछ घंटे पहले ही जन्म हुआ होगा. ऐसा लग रहा है कि डिलीवरी घर में हुई है. नवजात एक लड़का है. उसके पैर में सूजन थी. बच्चे को फिलहाल करनाल रेफर किया गया है. फिलहाल वो स्वस्थ्य है."

जा सकती थी बच्चे की जान: कॉलोनी वासियों ने बताया कि जिस जगह पर नवजात को फेंका गया था, वह सुनसान है. बड़ी संख्या में कुत्ते वहां घूमते है. ऐसे में यदि उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई नहीं देती तो नवजात की जान भी जा सकती थी.

ये भी पढ़ें: घोर कलयुग! मां-बाप ने नवजात को मरने के लिए ऑटो में छोड़ा, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने किया रेस्क्यू - Newborn Girl found in Sonipat

ये भी पढ़ें: धड़ से जुड़ी दो नवजात बच्चियों में धड़क रहा एक दिल, PGI रेफर - One heart beating in Twins

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.