हैदराबाद: नवंबर का महीना समाप्ति की ओर है, लेकिन ठंडी का असर वैसा नहीं दिख रहा जैसे दिखना चाहिए. पहले अब तक कड़ाके की सर्दी पड़ने लगती थी. इसी सिलसिले में मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 29 नवंबर के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी भागों तक अब ठंड की शुरुआत हो गई है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश और तूफान कहर बरपा रहा है.
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, रायलसीमा के लिए येलो ऑरेंज का अलर्ट है. आने वाले दो दिनों तक यहां भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है.
बात पहाड़ी इलाकों की करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होगी. इससे यहां का मौसम खुशगवार बना रहेगा. इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा. यहां कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में शनिवार 30 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
राजधानी दिल्ली में कोहरे की धुंध
आईएमडी ने कहा कि अभी दिल्ली में कोहरे की धुंध छाई रहेगी क्योंकि एयर क्वालिटी इंडेक्स सही नहीं हुआ है. गुरुवार को यह 351 के आसपास दर्ज किया गया है. कोहरे के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चलेंगी. उत्तर भारत के राज्यों में भी सर्दी का सितम जारी रहेगा. दिसंबर की शुरुआत होने जा रही है इसलिए अब ठंड से बचकर रहना होगा.
कुछ दिनों तक पारे में आएगी गिरावट
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक पारे में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा. मिनिमम टेम्परेचर में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 2 से 3 डिग्री. तक तापमान गिरेगा. विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दक्षिण बार के राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. यह बारिश तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में होगी.
पढ़ें: तमिलनाडु में तेज बारिश होने की संभावना, चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने दी बड़ी अपडेट