अंबाला: अपनी मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से शम्भू बॉर्डर पर बैठे हैं. सरकार की किसानों के साथ कई बार बात भी हो चुकी है, लेकिन सब बेनतीजा रही. शम्भू बॉर्डर बंद होने के कारण पंजाब से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा हैं. ऐसे में अब लोग अंबाला के घेल गांव से होकर पंजाब आ जा रहे हैं, इस कारण गावं में काफी ज्यादा ट्रैफिक रहने लगा है. इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण वे अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पाते. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि रास्ता खोले ताकि हम किसी हादसे से बच सके.
ज्यादातर रहता है जाम : घेल में ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण ज्यादातर समय जाम ही रहता है. इस जाम से ग्रामीण ही नहीं खुद वाहन चालक भी परेशान हो गए हैं. ये रास्ता अंबाला-हिसार मार्ग से कटता हैं जो घेल गावं से होते हुए पंजाब की ओर जाता है. हादसे होने के कारण प्रशासन ने भी हाईवे पर एक सुरक्षाकर्मी बैठाया है, ताकि कोई भी हैवी वाहन वहां से न गुजर सके. पुलिसकर्मी राजबीर का कहना है कि पहले यहां से भारी वाहन निकलते थे, लेकिन ग्रामीणों ने भारी वाहनों के रास्ते बंद कर दिए, इसलिए वे यहां पर बैठे हैं ताकि कोई भी भारी वाहन न जा सके.
भारी वाहनों का प्रवेश किया बंद: किसानों के आंदोलन के चलते शंभू बॉर्डर को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद पंजाब जाने आने वाले लोग गांव घेल से होकर जा रहे थे. अब गांव के लोगों ने गांव से भारी वाहनों का निकलना बंद कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने थोड़ी राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें : 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर पर किसान नेता बोले - हर दीवार करेंगे पार