हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, चिकित्सकों ने IGMC सचिवालय तक निकाला पैदल मार्च, CM सुक्खू से करेंगे मुलाकात - Shimla IGMC Doctors Protest - SHIMLA IGMC DOCTORS PROTEST

Himachal Doctor Strikes: हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी के बाद से देशभर में डॉक्टरों में आक्रोश है. इसको लेकर शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने आईजीएमसी से लेकर सचिवालय तक पैदल मार्च निकाला. वहीं, अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टर्स सीएम सुक्खू से मुलाकात करेंगे.

शिमला में डॉक्टरों ने निकाला पैदल मार्च
शिमला में डॉक्टरों ने निकाला पैदल मार्च (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 2:21 PM IST

शिमला: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर देशभर के चिकित्सकों में उबाल है. इन डॉक्टरों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है. ऐसे में देशभर में रेप पीड़िता को न्याय दिलाने और डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर चिकित्सक हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में मंगलवार को भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. वहीं, आज शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने आईजीएमसी से सचिवालय तक पैदल मार्च किया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सचिवालय में मिलने पहुंचे.

बता दें कि भारतीय चिकित्सा संघ के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है. आज भी मरीजों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिलेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मिलने के बाद हो सकता है कि हिमाचल में डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त हो जाए. शनिवार से शुरू हुई हड़ताल आज मंगलवार चौथे दिन भी जारी है. ऐसे में आज भी मरीजों को परेशानियां झेलनी पड़ेगी.

रेजिडेंट डॉक्टर के बाद हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन (HMOA) भी हड़ताल पर है, जिससे प्रदेश में इससे स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर गई है. अस्पतालों में केवल आपातकालीन सेवाएं चालू रही. डॉक्टरों ने अपनी मांगों को पूरा नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है. हिमाचल के सभी मेडिकल कॉलेजों हॉस्पिटल में आज भी डॉक्टर मरीजों का इलाज नही करेंगे. यदि मरीज दूरदराज क्षेत्रों से हॉस्पिटल पहुंचे तो आज भी बिना इलाज के वापस लौटना पड़ सकता है.

आईएमए के राष्ट्रीय इकाई के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को समर्थन के ऐलान के बाद हिमाचल डॉक्टर एसोसिएशन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (FORDA) और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FOAIA) ने मंगलवार को भी हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी! इन पदों पर होगी भर्ती, आज से इंटरव्यू शुरू, जानें डिटेल्स

Last Updated : Aug 20, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details