शिमला: राजधानी शिमला में सर्दियों के मौसम में भी आगजनी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला शिमला के आईएसबीटी बस अड्डे से सामने आया. जहां बस अड्डे पर गाड़ी के शोरूम में आग लग गई. जिसमें तीन गाड़ियों को को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही लाखों रुपयों का सामान आग की भेंट चढ़ गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 4:30 बजे शिमला के अंतरराज्यीय बस स्टैंड टूटीकंडी में स्थित कार शोरूम में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग इतनी ज्यादा भड़क गई थी कि जिससे वहां रखे स्पेयर पार्ट्स बुरी तरह से जल गए. इसके अलावा शोरूम में रखी दो गाड़ियों को भी जलने से नुकसान पहुंचा है. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.