रांची: झारखंड में विधानसभा की 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने सादगी के साथ अपने आवास से ही चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. 22 पन्नों के इस घोषणा पत्र के कवर पेज पर "एक ही नारा, हेमंत दोबारा" का स्लोगन छपा है. इसे जनता का अधिकार पत्र का नाम दिया गया है.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि तकनीकी वजह से पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष को अपने आवास पर घोषणा पत्र को जारी करना पड़ा और इसकी हार्ड कॉपी मीडियाकर्मियों को नहीं दी जा सकी है क्योंकि वह अभी छप नहीं पाया है.
झामुमो के इस अधिकार पत्र में पहले दो पेज पर शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन का संदेश छपा है. वहीं अंदर में नौ मुख्य बिंदुओं (झारखंड एवं झारखंड के स्थानीय लोगों के अधिकार, कृषि-किसान और खेतिहर मजदूर, शिक्षा एवं रोजगार, महिलाओं के अधिकार, स्वास्थ्य, खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा, उद्योग, शहर एवं पर्यटन, राज्य कर्मी-अनुबंधकर्मी और खेलकूद) के शीर्षक से उन योजनाओं का जिक्र किया गया है जो झामुमो दोबारा सत्ता पाने के बाद पूरा करेगी.
इसके अलावा घोषणा पत्र में झारखंड के स्थानीय लोगों के अधिकार के तहत 1932 खतियान लागू करने पर जोर दिया गया है. इसके अलावा ओबीसी को 27%, अनुसूचित जनजाति को 28% और अनुसूचित जाति को 12% आरक्षण का वादा किया गया है. झामुमो ने अपने चुनावी अधिकार पत्र में सत्ता में दोबारा लौटने पर राज्य के किसानों के साथ भी कई वादे किये हैं. वहीं शिक्षा को लेकर भी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और उच्च शिक्षा पर भी जोर दिया गया है.