उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में शिया समाज आज मनाएगा नवरोज, कई मार्गों पर लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिया समुदाय की ओर से नवरोज का त्योहार (Traffic diversion in Lucknow) 21 मार्च को मनाया जाएगा. त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन किए हैं, जो सुबह से ही ढाई बजे तक लागू रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 7:50 AM IST

लखनऊ : शिया मुस्लिम समुदाय गुरुवार को नवरोज का त्योहार मना रहा है. इस मौके पर राजधानी के पुराने लखनऊ में शिया मुस्लिम रंग खेलते हुए लोगों में मिठाइयां बांटते हैं. ऐसे में त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन किए हैं, जो सुबह से ही ढाई बजे तक लागू रहेगा.


इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • मेडिकल क्रास (चरक) चौराहे से ट्रैफिक अकबरीगेट (मेफेयर) तिराहा, नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. बल्कि यह ट्रैफिक मेडिकल काॅलेज चौराहा या चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेगा.
  • नक्खास तिराहे से अकबरीगेट (मेफेयर), मेडिकल क्रास (चरक) चौराहे की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. बल्कि यह ट्रैफिक नादान महल रोड, रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा.
  • टुड़ियागंज (बिल्लौचपुरा) तिराहे से ट्रैफिक नक्खास तिराहा या गिरधारी सिंह इंटर काॅलेज की ओर नहीं जा सकेगा. बल्कि यह हैदरगंज (लालमाधव) होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • हैदरगंज (लालमाधव) से ट्रैफिक टुड़ियागंज (बिल्लौचपुरा)/नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा. बल्कि, यह यातायात ऐशबाग, नाका, बुलाकी अड्डा होकर जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details