अंबेडकरनगर/मिर्जापुर/प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार की कमान संभाल रखी है. रोजाना सीएम योगी की कई चुनावी सभाएं हो रही है और हर सभा में उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव रह रहे हैं. रविवार को अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा, मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र और प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीडीए का नया मतलब बताते हुए कहा कि,'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी' साथ ही योगी ने ये भी कहा कि सपा चला रही माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस, इसके सीईओ हैं अखिलेश यादव और ट्रेनर हैं शिवपाल यादव.
अंबेडकरनगर: जिले के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. जहां उन्होंने अपने संबोधन में सपा पर जमकर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव के पीडीए का नया नाम भी बता दिया. 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी' ये पीडीए का फुल फॉर्म सीएम योगी ने बताया है. इस दौरान यूपी सरकार की योजनाओं का भी बखान किया.
समाजवादी पार्टी का PDA- 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी' है... pic.twitter.com/7QCS78OPRb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2024
सीएम योगी ने सपा की सरकार के समय में बदहाल कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, देख सपाई बिटिया घबराई, योगी ने कहा कि सपा पीडीए की बात करती है. पीडीए मतलब 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी'. याद करिए खान मुबारक इनका शागिर्द था, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी इन्ही का शागिर्द था. लेकिन डबल इंजन की सरकार में राम नाम सत्य होने में देर नहीं लगा.
इनको जिन्ना प्यारा है, क्योंकि उसने भारत का विभाजन करवाया था... pic.twitter.com/m9IdsTGGOj
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2024
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, भाजपा में परिवारवाद नहीं है. योगी ने कहा कि महाराज सुहेल देव को सम्मान तब मिल रहा है जब डबल इंजन की सरकार है. जो सम्मान मिलना था उसे भाजपा ने दिया है. सीएम योगी ने कहा कि, धर्मराज निषाद को एक अवसर दे दीजिए. जो लोग अंबेडकरनगर के मेडिकल कॉलेज को तबाह करने के जिम्मेदार हैं, जो लोग अंबेडकरनगर के विकास का वैरियर है उसे हटा दीजिए.
अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में उमड़ा यह जनसैलाब भाजपा की प्रचंड विजय का प्रतीक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2024
यहां की जनता-जनार्दन ने विकास के बैरियर एवं देश व समाज के लिए खतरनाक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को नकारकर प्रगति की पर्याय भाजपा को विजयी बनाने का अटूट संकल्प लिया है।
अपार समर्थन… pic.twitter.com/hWH1omCEqc
वहीं अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सपा और कांग्रेस का जो गठबंधन है वह खतरनाक है. इसीलिए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी है. हरियाणा वाले कहते थे बंटे थे इसलिए कटे थे. 2014 के पहले कांग्रेस सरकार थी पाकिस्तान घुसपैठ करता था. हम लोग संसद में आवाज उठाते थे लेकिन इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि, संबंध खराब हो जायेगा. लेकिन आज जवान पाकिस्तान के अंदर घुसते हैं. एयर स्ट्राइक होती है. यह नया भारत है न तो छेड़ता है और न ही छोड़ता है.
जब हम सरदार पटेल की जयंती मना रहे थे तब समाजवादी पार्टी के मुखिया जिन्ना को याद कर रहे थे. योगी ने कहा कि एससी एसटी पर सबसे ज्यादा हमले सपा सरकार में हुआ, सपा वालो ने एससी एसटी के छात्रों का स्कॉलरशिप भी रोक दिया था. यूपी में 56 लाख गरीबों को मकान दिया, दो करोड़ 62 लाख गरीबों के घर शौचालय बन गया है.
मिर्जापुर: जिले के मझवां विधानसभा उपचुनाव का प्रचार करने सूबे के सीएम योगी मिर्जापुर पहुंचे. जहां उन्होंने गांधी इंटर काॅलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी का जमकर निशाना साधा. कहा, समाजवादी पार्टी माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस चला रही है. इसके सीईओ अखिलेश यादव हैं और ट्रेनर शिवपाल यादव है. अपने भाषण के दौरान सीएम ने बंटेंगे तो कटेंगे का भी एक बार फिर नारा दिया. सीएम ने कहा कि, हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, इसलिए एकजुट रहिए. देख सपाई बेटियां घबराई. अयोध्या और कन्नौज में उनके नेताओं ने क्या किया सब जानते हैं.
समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2024
जहां से दुर्दांत अपराधी, दुर्दांत माफिया और दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होता है...
इसके CEO अखिलेश यादव हैं... pic.twitter.com/GdmN7BHjLr
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कभी समाजवादी आंदोनल देश का आदर्श आंदोलन माना जाता था. बड़े आदर्शवादी नेता थे इनके साथ. कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ इनके महान नेताओ ने लड़ाई लड़ी. लेकिन अब देखिये अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी किसका देन था. गाजीपुर में भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या सरेआम में हुई थी. कृष्णनद राय के साथ कई लोग थे. सबको गोलियो से भून दिया गया था. अतीक के गुंडों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या की और किसी पर कार्रवाई नहीं हुई, न्याय नहीं मिला. बीजेपी की सरकार में सबको सजा मिली.
माँ विंध्यवासिनी की कृपा भूमि एवं महान तपस्वियों की साधना स्थली जनपद मीरजापुर के मझवां विधान सभा क्षेत्र की जनता को आज संबोधित किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2024
भारतीय जनता पार्टी और एनडीए आप सभी की ताकत के बल पर विकास और विरासत का एक मॉडल खड़ा कर रही है, जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल बनने वाला… pic.twitter.com/07ujWLFvwf
प्रयागराज: जिले के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने सीएम योगी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि, कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था, गुंडागर्दी के लिए पहचाना जाता था. बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी, व्यापारी खुदा को असुरक्षित महसूस करता था.
जनपद प्रयागराज के फूलपुर विधान सभा क्षेत्र की सुशासनप्रिय जनता भाजपा को विजयी बनाने के लिए तैयार है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2024
यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं... https://t.co/n9DByTIVz3
सीएम योगी ने सपा के PDA का मतलब बताते हुए कहा कि, इनका PDA नहीं, बल्कि ये दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है. यूपी का ऐसा कोई अपराधी, माफिया नहीं है, जो समाजवादी पार्टी का शागिर्द न हो. प्रयागराज का अतीक अहमद, गाजीपुर का मुख्तार अंसारी, अंबेडकरनगर का खान मुबारक हो, ये सभी सपा के प्रोडक्शन हाउस की ही उपज थी. ये बिजनेस पार्टनर थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा में माफिया और अपराधियों का जमावड़ा हो गया है. इसलिए प्रदेश के अंदर एक नारा निकला है 'देख सपाई, बिटिया घबराई'. उन्होंने कहा कि 2006 में दो विधायकों की हत्या हुई थी. गाजीपुर में कृष्णानंद राय ही हत्या हुई थी. प्रयागराज में राजू पाल की हत्या करने वाला कौन माफिया था, जिसने राजू पाल की हत्या की, वह व्यक्ति सपा का शागिर्द बनकर प्रयागराज को बदनाम करता था. आज की सपा का मतलब माफिया और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है. ये लोग यहां से ही आगे बढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने 7 हेल्थ ऑफीसर को डायरेक्टर बनाया, किसे क्या चार्ज दिया जानिए