वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो साबरमती से बनारस तक संचालित की जाएगी. इसके तहत 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती कुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचलन होगा, जो 19, 23 एवं 26 जनवरी, 2025 को साबरमती से तथा 20, 24 एवं 27 जनवरी, 2025 को बनारस से 03 फेरों के लिये किया जायेगा.
ट्रेन का ये होगा रूट: 09421 साबरमती-बनारस कुंभ मेला विशेष ट्रेन 19, 23 एवं 26 जनवरी, 2025 को साबरमती से 10.25 बजे प्रस्थान कर गांधीनगर केपिटल से 10.57 बजे, महेसाणा से 11.52 बजे, पालनपुर से 14.40 बजे, आबूरोड से 15.30 बजे, पिण्डवाड़ा से 16.07 बजे, फालना से 16.57 बजे, रानी से 17.12 बजे, मारवाड़ से 18.07 बजे, ब्यावर से 19.40 बजे, अजमेर से 21.10 बजे, किशनगढ़ 21.39 बजे, जयपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.55 बजे, भरतपुर से 02.05 बजे, आगरा फोर्ट से 03.55 बजे, टुण्डला से 05.10 बजे, इटावा से 06.17 बजे, गोविन्दपुरी से 08.25 बजे, फतेहपुर से 09.27 बजे, प्रयागराज जं0 से 11.10 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 12.42 बजे छूटकर बनारस 14.45 बजे पहुंचेगी.
वापसी में ये होगा समय: वापसी यात्रा में 09422 बनारस-साबरमती कुम्भ मेला विशेष ट्रेन 20, 24 एवं 27 जनवरी, 2025 को बनारस से 19.30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 22.24 बजे, प्रयागराज जं0 से 23.20 बजे, दूसरे दिन फतेहपुर से 00.40 बजे, गोविन्दपुरी से 02.05 बजे, इटावा से 04.30 बजे, टुण्डला से 06.35 बजे, आगरा फोर्ट से 07.25 बजे, भरतपुर से 10.00 बजे, बांदीकुई से 12.00 बजे, जयपुर से 13.20 बजे, किशनगढ़ से 14.40 बजे, अजमेर से 16.00 बजे, ब्यावर से 16.44 बजे, मारवाड़ से 18.20 बजे, रानी से 18.58 बजे, फालना से 19.13 बजे, पिण्डवाड़ा से 19.54 बजे, आबूरोड से 20.50 बजे, पालनपुर से 21.52 बजे, महेसाणा से 22.42 बजे तथा गांधीनगर केपिटल से 23.44 बजे छूटकर तीसरे दिन साबरमती 01.25 बजे पहुंचेगी.
20 कोच की होगी ट्रेन: इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: कहीं भी मलबा, कूड़ा-कचरा न दिखे, ऊर्जा मंत्री ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में किसान मेला; केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- हमारे देश का किसान आत्मनिर्भर भारत की नींव