बरेली : जिले में सीबीगंज थाना क्षेत्र में खेत में मिली अधेड़ की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि महिला से अवैध संबंधों के चलते हो रही बदनामी से परेशान होकर एक नाबालिग ने उसके प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया था. दावा है कि नाबालिग ने ममेरे भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक नगर मानस पारीक ने बताया कि सीबीगंज थाना पुलिस ने अधेड़ (50) की हत्या के आरोप में उसके ही गांव के रहने वाले दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि मृतक के गांव में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध थे और इस बात की जानकारी महिला के नाबालिग बेटे को हो गई थी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गांव में हो रही बदनामी से उसका नाबालिग बेटा काफी परेशान था और कई बार उसने अधेड़ को समझने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं समझा. इसके बाद नाबालिग बेटे ने अपने ममेरे भाई (नाबालिग) के साथ मिलकर अधेड़ की हत्या की योजना बनाई.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, 21 जनवरी को अधेड़ शराब के नशे में था. जिसके बाद नाबालिग बेटे ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी थी और फिर लाश को बाइक पर रखकर खेत में फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाबालिग बेटे और उसके ममेरे भाई को गिरफ्तार लिया है. दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. बता दें कि बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में अधेड़ का शव खेत में मिला था. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जब मामले की जांच शुरू की तो अवैध संबंधों में हत्या की कहानी सामने आई.