लखनऊ: गणतंत्र दिवस से एक दो दिन पहले यूपी एटीएस ने पहचान छिपा कर रह रह पंजाब के संदिग्ध व्यक्ति मान को गिरफ्तार किया है. मूलरूप से अर्नीवाला शेख सुभान का रहने मान सुल्तानपुर के तौकलपुर नगरा कादीपुर में रह रहा था. खालिस्तानी ग्रुप ने महाकुंभ खलल डालने की धमकी दी है, जिसको लेकर यूपी एटीएस एक्टिव है और संदिग्धों पर नजर रख रही है.
एडीजी यूपी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि महाकुंभ सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एटीएस राज्य में रह रहे संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है. यूपी एटीएस अयोध्या यूनिट को सूचना मिली थी कि पंजाब का रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिनों से सुल्तानपुर में अपना हुलिया बदल कर रह रहा है. साथ ही कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अपना पहचान पत्र भी बनवाया है. जानकारी इकट्ठा करने पर सामने आया कि मूल रूप से फजिलका जिले का रहने वाला मान फर्जी पहचान पत्र तैयार करवा कर सुलतानपुर में किराये के मकान में रह रहा था.
एटीएस ने जब संदिग्ध मान के बैंक खातों की जांच की तो सामने आया कि बड़ौदा यूपी बैंक, सूरापुर, सुल्तानपुर ब्रांच के खाते में इसका आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड और ग्राम पंचायत सरैया, बूढ़नपुर, आजमगढ़ से जारी जन्म प्रमाण पत्र लगा हुआ है. अधिक जानकारी करने पर पता चला कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति उस पते पर नहीं रहता है. जिसके बाद मान से पूछताछ की गई तो पता चला कि मान यूपी में रह कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश जाना चाहता था. जिसके लिए उसने मई 2024 में सुल्तानपुर के इसी पते पर पासपोर्ट भी अप्लाई किया है.
गणतंत्र दिवस पर आतंकवादी संगठनों पर रखें पैनी नजरः डीजीपी
वहीं, गणतंत दिवस की सुरक्षा को देखते हुए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रतिबंधित व आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सभी जिलों की पुलिस, रेलवे पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए है. डीजीपी के निर्देशों के बाद लखनऊ संत सभी जिलों की पुलिस ने प्रमुख बाजारों , इमारतों और चौराहों में चेकिंग अभियान चलाया. डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को सभी पुलिस कमिश्नर, एसपी और रेलवे पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश व जिलों के सभी एंट्री प्वाइंट पर लगातार चेकिंग की जाए. सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखा जाए. गणतंत्र दिवस के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, आयोजनों जैसे तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकी के आयोजकों से पूर्व से ही वार्ता कर भीड़ का आंकलन करके पर्याप्त सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएं.
डीजीपी के निर्देश
- रास्तों में पढ़ने वाली इमारतों पर रूफ-टाॅप ड्यूटी भी लगाएं.
- रेलवे, बस अड्डे, मेट्रो, एयरपोर्ट, सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों पर नजर रखें.
- अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाए रखा जाए.
- माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन व अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए.
- नियमों के विपरीत इनकी उड़ान प्रतिबंधि की जाए.
- एलआईयू को हाई अलर्ट पर रखने के साथ सोशल मीडिया टीमें सभी प्लेटफार्म की निगरानी करें.
- असलहा और विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने व संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क रखें.