ETV Bharat / state

इटावा में ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर बोगी में लगी आग, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री - UNCHAHAR EXPRESS FIRE

UNCHAHAR EXPRESS FIRE : यात्री के बैग में रखी माचिस से लगी आग. जीआरपी ने यात्री के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा.

बोगी में आग लगने से मची अफरातफरी.
बोगी में आग लगने से मची अफरातफरी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 1:53 PM IST

इटावा : दिल्ली से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) की एक बोगी में आग लग गई. धुआं उठता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई. एक यात्री ने जीआरपी कंट्रोल रूम को जानकारी दी. जीआरपी ने ट्रेन को फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास रुकवाया. हालांकि तब तक ट्रेन के अंदर मौजूद अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया था. बोगी की जांच-पड़ताल करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

प्रतापगढ़ के थाना हदगवां इलाके के गांव नया पुरवा भदरी का रहने वाला अनिल कुमार (45) पुत्र रामगरीब हरियाणा के रोहतक जिले में हिसार बाइपास सूर्यानगर में रहता है. वह वहां पर काम करता है. वह दिल्ली से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) की एस 4 बोगी में सफर कर रहा था. जीआरपी को युवक ने बताया कि वह बीच की सीट पर सो रहा था. नीचे उतरते समय वह बैग पर कूद गया. बैग में माचिस का पैकेट था. इससे रगड़ के कारण बैग में आग लग गई.

इससे सीट नंबर 49 व 53 के बीच धुआं उठने लगा. वहीं जीआरपी ने अनिल कुमार को इकदिल रेलवे स्टेशन पर उतरवा लिया. यात्री के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इटावा में रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया. राजकीय रेलवे पुलिस इटावा प्रभारी शैलेश निगम ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 4.15 बजे जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचा मिली थी.

ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर स्थित फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका गया. मामले में यात्री के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में आग से हड़कंप, ग्लास फैक्ट्री का गोदाम जलकर खाक

इटावा : दिल्ली से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) की एक बोगी में आग लग गई. धुआं उठता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई. एक यात्री ने जीआरपी कंट्रोल रूम को जानकारी दी. जीआरपी ने ट्रेन को फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास रुकवाया. हालांकि तब तक ट्रेन के अंदर मौजूद अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया था. बोगी की जांच-पड़ताल करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

प्रतापगढ़ के थाना हदगवां इलाके के गांव नया पुरवा भदरी का रहने वाला अनिल कुमार (45) पुत्र रामगरीब हरियाणा के रोहतक जिले में हिसार बाइपास सूर्यानगर में रहता है. वह वहां पर काम करता है. वह दिल्ली से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) की एस 4 बोगी में सफर कर रहा था. जीआरपी को युवक ने बताया कि वह बीच की सीट पर सो रहा था. नीचे उतरते समय वह बैग पर कूद गया. बैग में माचिस का पैकेट था. इससे रगड़ के कारण बैग में आग लग गई.

इससे सीट नंबर 49 व 53 के बीच धुआं उठने लगा. वहीं जीआरपी ने अनिल कुमार को इकदिल रेलवे स्टेशन पर उतरवा लिया. यात्री के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इटावा में रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया. राजकीय रेलवे पुलिस इटावा प्रभारी शैलेश निगम ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 4.15 बजे जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचा मिली थी.

ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर स्थित फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका गया. मामले में यात्री के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में आग से हड़कंप, ग्लास फैक्ट्री का गोदाम जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.