ETV Bharat / state

श्रावस्ती में बीजेपी नेता राजेश गुप्ता ने सिपाही को जड़ा थप्पड़; FIR दर्ज होने पर बेटा गिरफ्तार - BJP LEADER SLAPPED CONSTABLE

बीजेपी नेता राकेश गुप्ता के छोटे भाई राजेश गुप्ता श्रावस्ती जिले में भाजपा के कोषाध्यक्ष हैं. पुलिस ने उनके बेटे जयदीप को गिरफ्तार कर लिया.

Photo Credit- ETV Bharat
भाजपा नेता राजेश गुप्ता और उनका बेटा पुलिस कर्मियों से भिड़े (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 3:08 PM IST

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शुक्रवार का एक वीडियो उस वक्त सुर्खियों में आया जब एक बीजेपी नेता इसमें एक सिपाही को थप्पड़ जड़ता नजर आया. यह वीडियो भिनगा नगर के ईदगाह तिराहे का बताया जा रहा है. भिनगा पुलिस के अनुसार, भाजपा श्रावस्ती के जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता शुक्रवार रात करीब 10 बजे अपनी कार से जा रहे थे.

ईदगाह तिराहे पर ब्रेक लगने से जब उनका वाहन रुका, तो पीछे से स्कूटी लड़ गई. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी बीच बचाव करने पहुंचे तो भाजपा नेता राजेश गुप्ता और उनका बेटा पुलिस कर्मियों से भिड़ गए. आरोप है कि उन्होंने सिपाहियों को अपशब्द कहे और सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया. भिनगा क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि ईदगाह तिराहे पर दो पक्षों में विवाद हो गया. ड्यूटी पर तैनाती सिपाही मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की गयी.

भिनगा कोतवाली में सिपाही की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वारदात के बाद पुलिस ने राजेश गुप्ता के बेटे जयदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि वे अपने बेटे जयदीप के साथ पेट्रोल पंप पर जा रहे थे. ईदगाह तिराहे पर गोवंशों का झुंड मौजूद था. गायों को रास्ते से हटाने के लिए स्कॉर्पियो को खड़ी कर दिया गया.

इसी दौरान दो सिपाही आए और उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे. उनके बेटे को मारने पीटने लगे. बेटे को जब हम लोग बचाने लगे, तो सिपाही और दबंगई करने लगे और देख लेने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- मुर्गा कुश्ती में दबोचे 55 जुआरी दो लोडरों में भरकर पहुंचे थाने, 5 जिलों के जुआरियों से हवालात फुल, कई को बाहर बैठाया

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शुक्रवार का एक वीडियो उस वक्त सुर्खियों में आया जब एक बीजेपी नेता इसमें एक सिपाही को थप्पड़ जड़ता नजर आया. यह वीडियो भिनगा नगर के ईदगाह तिराहे का बताया जा रहा है. भिनगा पुलिस के अनुसार, भाजपा श्रावस्ती के जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता शुक्रवार रात करीब 10 बजे अपनी कार से जा रहे थे.

ईदगाह तिराहे पर ब्रेक लगने से जब उनका वाहन रुका, तो पीछे से स्कूटी लड़ गई. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी बीच बचाव करने पहुंचे तो भाजपा नेता राजेश गुप्ता और उनका बेटा पुलिस कर्मियों से भिड़ गए. आरोप है कि उन्होंने सिपाहियों को अपशब्द कहे और सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया. भिनगा क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि ईदगाह तिराहे पर दो पक्षों में विवाद हो गया. ड्यूटी पर तैनाती सिपाही मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की गयी.

भिनगा कोतवाली में सिपाही की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वारदात के बाद पुलिस ने राजेश गुप्ता के बेटे जयदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि वे अपने बेटे जयदीप के साथ पेट्रोल पंप पर जा रहे थे. ईदगाह तिराहे पर गोवंशों का झुंड मौजूद था. गायों को रास्ते से हटाने के लिए स्कॉर्पियो को खड़ी कर दिया गया.

इसी दौरान दो सिपाही आए और उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे. उनके बेटे को मारने पीटने लगे. बेटे को जब हम लोग बचाने लगे, तो सिपाही और दबंगई करने लगे और देख लेने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- मुर्गा कुश्ती में दबोचे 55 जुआरी दो लोडरों में भरकर पहुंचे थाने, 5 जिलों के जुआरियों से हवालात फुल, कई को बाहर बैठाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.