संभलः जिले में मुर्गों की कुश्ती में दांव लगा रहे 55 जुआरियों पर पुलिस ने अचानक धावा बोल दिया. इतनी बड़ी तादाद में पकड़े गए जुआरियों को ले जाने के लिए पुलिस को लोडर की सहायता लेनी पड़ी. जुआरियों को जब थाने लाया गया तो हवालात फुल हो गई.समस्या आई कि बचे हुआ जुआरियों को कहां रखा जाए तो उन्हें थाने के बाहर बैठाना पड़ा. इस पूरे मामले में एसपी का कहना है कि सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मौके से 35 मुर्गे भी बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बहजोई कोतवाली इलाके के गांव परतापुर की साप्ताहिक बाजार का है. यहां शनिवार को गांव में साप्ताहिक बाजार लगी थी. इस साप्ताहिक बाजार में दिलचस्प बात यह देखने को मिली कि यहां पांच जिलों के लोग मुर्गो की लड़ाई कराने के लिए पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक मनोरंजन के लिए मुर्गों की लड़ाई कराकर ये जुआ भी खेल रहे थे. इन सभी जुआरियों को बड़ी तादाद में देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने साप्ताहिक बाजार के इलाके को चारों ओर से घेर लिया खुद को पुलिस से घिरा देख जुआरियों में हड़कंप मच गया.
पुलिस से बचने को जुआरी इधर-उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 55 जुआरियों को धर दबोच लिया. जुआरियों को पुलिस जीप में ले जाना संभव नहीं हुआ तो दो लोडर मंगवाए गए. सभी को उन लोडर पर लदवाकर थाने ले जाया गया. इतनी बड़ी तादाद में जुआरियों के पहुंचने से हवालात फुल हो गई तो कई जुआरियों को थाने के बाहर बैठाना पड़ा. पुलिस सभी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बहजोई के साप्ताहिक बाजार में मुर्गो की लड़ाई लड़ाकर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है जिसे लेकर पुलिस को सक्रिय किया गया इसी के चलते सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ा. उन्होंने बताया कि बहजोई कोतवाली में 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 35 मुर्गों को भी बरामद किया गया है. इसके अलावा करीब 15 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ जुआ और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि इन सभी जुआरियों में संभल, मुरादाबाद, रामपुर ,अमरोहा और बदायूं के लोग शामिल थे.