बूंदी.खटकड़ पुलिया पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल चरवाहे ने शुक्रवार को कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ट्रक की टक्कर से 9 बकरियों की भी मौत हो गई थी.
गेण्डोली थाना अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि खटकड़ पुलिया पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 9 बकरियों की मौत हो गई. हादसे में चार बकरियां व चरवाहा रंगलाल और जोधराज गंभीर घायल हो गए थे. जिला अस्पताल में इलाज के बाद रंगलाल पुत्र हीरालाल की हालत गंभीर होने के चलते कोटा रेफर कर दिया था. जहां शुक्रवार को रंगलाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना पर गेण्डोली थाने पुलिस कोटा एबीएस अस्पताल पहुंची और परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.