श्योपुर:कांग्रेस विधायक का भगवान शंकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने और उसका वीडियो वायरल होने के बाद से ही बवाल मचा है. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का विरोध जताया. वहीं अब श्योपुर के कोतवाली में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि बाबू जंडेल ने मामले में सफाई भी दी है.
कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज
बता दें कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि शराब के नशे कांग्रेस विधायक भगवान शिव का नाम लेते हैं, फिर अभद्र टिप्पणियां करने लगते हैं. वे किसी से चर्चा करते नजर आ रहे हैं. उन्हीं में किसी एक शख्स ने बाबूलाल जंडेल का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई. बीजेपी के साथ हिंदू संगठन, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने कोतवाली थाने पर जाकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ 196, 299, 302,223 बीएनएस में मामला दर्ज करवाया है.
बाबूलाल जंडेल ने दी सफाई
हालांकि इस पूरे मामले पर बाबूलाल जंडेल अपनी सफाई दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि 'यह वीडियो सालभर पुराना है. मैं और कुछ लोग बैठे थे, इस दौरान भगवान शिव और पार्वतीजी को लेकर धार्मिक चर्चा चल रही थी. वीडियो में भक्ति को लेकर ही बात कर रहे थे. वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. वीडियो को गलत ढंग से पेश किया गया है. मैं खुद भी शिव भक्त ही हूं. विधायक ने कहा कि 15 मिनट हमारी भगवान शंकर और सृष्टि की रचना को लेकर बात चल रही थी. वीडियो में शिवलिंग को परिभाषित किया था.'