मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गायों के संरक्षण के लिए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का श्योपुर कलेक्ट्रेट परिसर में अनोखा प्रदर्शन - Sheopur Congress MLA protest - SHEOPUR CONGRESS MLA PROTEST

गौवंश के संरक्षण को लेकर श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. मृत गौवंश को ऑटो में रखकर विधायक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए. समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के गेट पर धरना देकर सड़क हादसे ओर भूख-प्यास से हो रही निराश्रित गायों की मौत पर रोष प्रकट किया.

Sheopur Congress MLA protest
विधायक बाबू जंडेल का श्योपुर कलेक्ट्रेट परिसर में अनोखा प्रदर्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 10:41 AM IST

श्योपुर।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा "मध्यप्रदेश में मोहन के राज में सड़कों पर मर रही गौमाता. हिन्दू धर्म के अनुसार 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिसमें वास होता है और हमेशा गाय को पूजा जाता है, ऐसी गौमाता की दुर्दशा है. जबकि भाजपा सरकार गौमाता को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है." आवारा गौवंस के संरक्षण को लेकर श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल कलेक्ट्रेट परिसर में काफी गुस्से में दिखे.

श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (ETV BHARAT)

बीजेपी सरकार पर कसा तंज

निराश्रित गौवंश की मौतों को लेकर सरकार को घेरते हुए बाबू जंडेल ने कहा "बीजेपी सरकार गौवंश के नाम पर राजनीति कर रही है, लेकिन उनके लिए कोई इंतजाम नहीं कर रही. आए दिन निराश्रित गौवंश सड़कों पर दम तोड़ रहा है." विधायक ने जिला प्रशासन से मांग की है कि निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में भिजवाया जाए और उनके लिए चारा-पानी के तमाम इंतजाम किए जाएं. विधायक बाबू जंडेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर तंज कसते हुए कहा "एक मोहन वो था जो दिन-रात गायों की सेवा करता था और एक मोहन ये है जिसके राज में गौवंश भूख-प्यास ओर सड़क हादसे में मर रहे हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना जिले के विजयपुरा रेलवे फाटक के पास ट्रैक ट्रेन की चपेट में आने से 8 गायों की मौत, 2 गंभीर

अज्ञात ट्रक ने नेशनल हाइवे पर गायों को रौंदा, 7 की मौत, चालक पर मामला दर्ज

गायों के लिए जेल जाने को तैयार हूं

श्योपुर विधायक ने मुख्यमंत्री के बारे में कहा "एक मोहन तो वो था जिसने गौमाता की रक्षा की. अब ये भाजपा सरकार गौमाता पर दलाली कर रही है. श्योपुर में गोपाल गौशाला संचालित है उसमें कोई व्यवस्था नहीं है. गायों के चरने के लिए आरक्षित करोड़ों की जमीन को हड़पकर दुकानें बना ली गई हैं. अगर इसी तरह गौमाता मरती रही तो मैं चुप नहीं रहूंगा. मैं चैलेंज कर रहा हूं भाजपा सरकार से ओर मोहन यादव से कि मेरी गऊ अगर रोड पर मरेगी तो मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details