शिवहरः1 जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नये कानूनों को लेकर तिरहुत रेंज के पुलिस आईजी ने शिवहर मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शिवहर के एसपी अनंत कुमार, एसपी प्रेमचंद सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार, ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, रणधीर कुमार सिंह सहित शिवहर जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
'एक महीने की ट्रेनिंग हुई है': बैठक की जानकारी देते हुई आईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि " 1 जुलाई से जो तीन नये कानून लागू होने जा रहे हैं, उसकी ब्रीफिंग और तैयारी का जायजा लेने के लिए आया था. इसको लेकर सभी लोगों की एक महीने की ट्रेनिंग भी हुई है. नये परिवर्तन को लागू करने में सभी लोग सक्षम हैं."
1 जुलाई को होगा कार्यक्रम का आयोजनः शिवदीप लांडे ने बताया कि "नये कानूनों को लेकर जिले के हर पुलिस थाने में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में आसपास के लोगों को बुलाया जाएगा और तीन नये कानूनों के बारे में जानकारी दी जाएगी."
"जो तीन नये कानून आए हैं वो भारतीय न्याय संहिता ( BNS) के तहत लागू होंगे. हमारी प्राथमिकता है कि 30 जून को रात 12 बजे के बाद जो भी FIR रजिस्टर्ड होंगी वो BNS की धाराओं में होंगी. आनेवाले 10 से 15 दिनों में एक फीडबैक आ जाएगी कि इसको लेकर लोगों की फीलिंग क्या है."शिवदीप लांडे, आईजी, तिरहुत रेंज