बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1 जुलाई से लागू हो जाएंगे तीन नये कानून, आईजी शिवदीप लांडे ने शिवहर में पुलिस अधिकारियों के साथ की चर्चा - NEW CRIMINAL LAWS - NEW CRIMINAL LAWS

SHEOHAR IG Shivdeep LANDE: तिरहुत रेंज के पुलिस आईजी शिवदीप लांडे ने शिवहर में पुलिस अधिकारियों के साथ तीन नये कानूनों को लेकर विस्तार से चर्चा की. इससे पहले शिवहर पहुंचने पर शिवदीप लांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, पढ़िये पूरी खबर

3 नये कानून लागू करने की तैयारी
3 नये कानून लागू करने की तैयारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 6:34 PM IST

1 जुलाई से लागू होंगे 3 नये कानून (ETV BHARAT)

शिवहरः1 जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नये कानूनों को लेकर तिरहुत रेंज के पुलिस आईजी ने शिवहर मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शिवहर के एसपी अनंत कुमार, एसपी प्रेमचंद सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार, ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, रणधीर कुमार सिंह सहित शिवहर जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

'एक महीने की ट्रेनिंग हुई है': बैठक की जानकारी देते हुई आईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि " 1 जुलाई से जो तीन नये कानून लागू होने जा रहे हैं, उसकी ब्रीफिंग और तैयारी का जायजा लेने के लिए आया था. इसको लेकर सभी लोगों की एक महीने की ट्रेनिंग भी हुई है. नये परिवर्तन को लागू करने में सभी लोग सक्षम हैं."

1 जुलाई को होगा कार्यक्रम का आयोजनः शिवदीप लांडे ने बताया कि "नये कानूनों को लेकर जिले के हर पुलिस थाने में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में आसपास के लोगों को बुलाया जाएगा और तीन नये कानूनों के बारे में जानकारी दी जाएगी."

"जो तीन नये कानून आए हैं वो भारतीय न्याय संहिता ( BNS) के तहत लागू होंगे. हमारी प्राथमिकता है कि 30 जून को रात 12 बजे के बाद जो भी FIR रजिस्टर्ड होंगी वो BNS की धाराओं में होंगी. आनेवाले 10 से 15 दिनों में एक फीडबैक आ जाएगी कि इसको लेकर लोगों की फीलिंग क्या है."शिवदीप लांडे, आईजी, तिरहुत रेंज

'पत्रकार हत्याकांड में दो गिरफ्तारियां हुई हैं': मुजफ्फरपुर में पत्रकार हत्याकांड को लेकर पूछे गये सवाल पर आईजी शिवदीप लांडे ने कहा कि ये हत्या शराब की दलाली को लेकर हुई है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने पत्रकारों को नसीहत दी कि पत्रकारों की जवाबदेही बनती है कि वो शराब के धंधों में लिप्त न हों."

1 जुलाई से लागू हो रहे हैं 3 नये कानूनः इससे पहले शिवहर जिला मुख्यालय में आईजी शिवदीप लांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बता दें कि 30 जून की रात 12 बजते ही देश में आईपीसी और सीपीआरपीसी की छुट्टी हो जाएगी और भारतीय न्याय संहिता ( BNS) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःगृह मंत्रालय ने नये आपराधिक कानूनों को लागू करने की योजना तैयार की - MHA implement new laws

1 जुलाई को होगी IPC-CRPC की छुट्टी, नए कानून लागू करने के लिए 5 लाख से ज्यादा अधिकारियों ने ली ट्रेनिंग - New Criminal Laws

ABOUT THE AUTHOR

...view details