नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ आया है. मुख्यमंत्री आवास को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह दिल्ली के लोगों के घरों में रहकर काम करेंगी. वहीं, आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए मीडिया को सीएम आवास और फिर प्रधानमंत्री आवास का दौरा कराने की चुनौती दी है.
बीजेपी को सीएम हाउस चलने की चुनौती:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री आवास के बारे में कहा जा रहा है कि वहां मिनी बार, स्विमिंग पूल और सोने का टॉयलेट है. मैं मीडिया को चुनौती देता हूं कि कल सुबह 11 बजे हमारे साथ आएं और मुख्यमंत्री आवास देखें. इसके बाद हम प्रधानमंत्री मोदी के 2,700 करोड़ के आवास का दौरा करेंगे. वहां 300 करोड़ की कालीन और हीरे जड़े झूमर लगे हैं. यह देश की जनता को दिखाना जरूरी है कि बीजेपी कैसे झूठ फैलाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है."
''तीन महीने के भीतर BJP ने मुख्यमंत्री आतिशी जी को फिर से मुख्यमंत्री आवास से निकाल दिया. आतिशी जी को गालियाँ देकर उन्हें घर से बाहर निकालकर ये लोग अपनी बौखलाहट दिखा रहे हैं. BJP दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है और इसलिए ये लोग ऐसी गंदी राजनीति पर उतर आए हैं.''- अरविंद केजरीवाल, आप प्रमुख