दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'कल 11 बजे मीडिया के साथ चलें CM और PM हाउस'; ...संजय सिंह ने BJP को दी चुनौती - SHEESH MAHAL CONTROVERSY

दिल्ली में भाजपा ने 'शीशमहल' मामले को बनाया मुख्य चुनावी मुद्दा, संजय सिंह ने भाजपा को CM हाउस और PM हाउस चलने की चुनौती दी

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2025, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ आया है. मुख्यमंत्री आवास को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह दिल्ली के लोगों के घरों में रहकर काम करेंगी. वहीं, आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए मीडिया को सीएम आवास और फिर प्रधानमंत्री आवास का दौरा कराने की चुनौती दी है.

बीजेपी को सीएम हाउस चलने की चुनौती:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री आवास के बारे में कहा जा रहा है कि वहां मिनी बार, स्विमिंग पूल और सोने का टॉयलेट है. मैं मीडिया को चुनौती देता हूं कि कल सुबह 11 बजे हमारे साथ आएं और मुख्यमंत्री आवास देखें. इसके बाद हम प्रधानमंत्री मोदी के 2,700 करोड़ के आवास का दौरा करेंगे. वहां 300 करोड़ की कालीन और हीरे जड़े झूमर लगे हैं. यह देश की जनता को दिखाना जरूरी है कि बीजेपी कैसे झूठ फैलाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है."

''तीन महीने के भीतर BJP ने मुख्यमंत्री आतिशी जी को फिर से मुख्यमंत्री आवास से निकाल दिया. आतिशी जी को गालियाँ देकर उन्हें घर से बाहर निकालकर ये लोग अपनी बौखलाहट दिखा रहे हैं. BJP दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है और इसलिए ये लोग ऐसी गंदी राजनीति पर उतर आए हैं.''- अरविंद केजरीवाल, आप प्रमुख

दिल्ली का काम रुकने नहीं दूंगी- आतिशी:मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बेदखल कर दिया, लेकिन मैं दिल्ली की जनता को यह बताना चाहती हूं कि घर छीनने से हमारा काम नहीं रुकेगा. अगर जरूरत पड़ी, तो मैं दिल्ली के किसी भी नागरिक के घर में रहकर उनकी सेवा करूंगी. मैं दुगनी स्पीड और दुगने जज्बे से काम करूंगी." उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि वह उनके परिवार को परेशान करके या घर छीनकर दिल्ली के विकास कार्यों को रोक सकती है. हम दिल्ली वालों के दिलों में रहते हैं. मुख्यमंत्री आवास की हमें जरूरत नहीं है."

दिल्ली चुनाव से पहले राजनीतिक गर्मी बढ़ी: बता दें संजय सिंह और सीएम आतिशी का ये बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली में चुनावों की घोषणा हो चुकी है. आम आदमी पार्टी इसे बीजेपी की "बदले की राजनीति" बता रही है, जबकि बीजेपी ने इस पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. आतिशी और संजय सिंह के इन बयानों ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है. देखना होगा कि मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास का यह दौरा किस तरह की राजनीतिक चर्चा को जन्म देता है.

ये भी पढ़ें:

  1. कालकाजी सीट पर रमेश बिधूड़ी की एंट्री से CM आतिशी को मिल सकती है कड़ी चुनौती, अलका लांबा भी देंगी टक्कर
  2. BJP की पहली सूची में आप और कांग्रेस से आए नेताओं को तरजीह
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव: बुधवार को वोटिंग के पीछे इलेक्शन कमीशन की रणनीति, CEC ने समझाया
  4. दिल्ली में AAP और कांग्रेस मिलकर नहीं छू सकी BJP का वोट शेयर, जानिए, किसे मिला कितना मत
  5. EVM से लेकर वोटर लिस्ट में धांधली तक, चुनाव आयोग ने सभी आरोपों का दिया जवाब
  6. कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!
  7. दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू, जानिए क्या-क्या नियम बदले

ABOUT THE AUTHOR

...view details