बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिलिए वैशाली की शतकवीर मतदाताओं से, उम्र ढल गई लेकिन वोट करने का जज्बा आज भी बरकरार - Lok Sabha Election 2024

Vaishali Lok Sabha Seat: वैशाली में शनिवार को 115 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जहां पुलिसकर्मियों की मदद से उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए वोटिंग की. वोट डालने के बाद उनके चेहरे पर सुकून का भाव दिख रहा था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने वोट का महत्व समझे और मतदान करें.

Vaishali Lok Sabha Seat
मिलिए वैशाली की शतकवीर मतदाताओं से (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 6:08 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में छठे चरण का मतदान जारी है. वैशाली संसदीय क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा में जमकर वोटिंग हो रही है. पुरुष से लेकर महिला, युवा से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई अपनी भागीदारी बराबरी से निभा रहे है. वहीं, कुछ ऐसे भी मतदाता है, जिन्होंने उम्र का शतक पार कर लिया है. चलने से लेकर खड़े रहने तक में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, वोट करने का जज्बा कम नहीं हुआ है.

115 साल की महिला ने किया वोट: हम बात कर रहे है साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र की, जहां एक 115 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिला साहेबगंज विधानसभा के देवरिया कोठी के गोंसाईं टोला की रहने वाली है. वे अपने पोता पोती के साथ वोट देने पहुंची थी.

वोट के बाद चेहरे पर सुकून: उन्हें प्राथमिकता देते हुए बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी मतदान कराने ले गए. पुलिसकर्मियों की मदद से उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए वोटिंग की. वोट डालने के बाद उनके चेहरे पर सुकून का भाव दिख रहा था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने वोट का महत्व समझे और मतदान करें.

चलने में परेशानी होने पर भी वोट दिया: वहीं, पारू के कन्या मध्य विद्यालय बूथ संख्या 30 पर भी शनिवार को एक बुजुर्ग पहुंचे. उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी. उनके बेटे साथ में थे. वे एक हाथ में लाठी तो दूसरे में बेटे का हाथ पकड़े हुए थे. वोट करने के बाद बाहर निकलकर उन्होंने बताया कि उनका नाम प्रेमलाल ठाकुर है. उनकी उम्र 106 वर्ष हो गई है. पारू के चौधरी टोला स्तिथ मध्य विद्यालय में वोट करने पहुंचे है.

आज वोट करने से कल की पीढ़ी अच्छी होगी: दूसरी महिला 102 वर्षीय राधिका देवी है. वे भी अपने पोता और पोती के साथ वोट देने पहुंची थी. उन्होंने कहा कि सुबह में ही घर से निकली थी. उनकी उम्र हो चुकी है. लेकिन, वोट करने का जज्बा कम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा की वोट करने से कल की पीढ़ी अच्छी होगी. मेरे वोट करने से गांव के अन्य लोग भी वोट करने पहुंचेंगे. उन्होंने दूसरे लोगों से भी वोट करने की अपील की.

छाता लेकर मतदान करने पहुंची:वहीं, बरूराज विधानसभा के परसौनी नाथ के रहने वाले लक्ष्मण राय भी वोट करने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 90 वर्ष है. वे भी अपना मत का प्रयोग करने पहुंचे है. वहीं, टेंगरारी के बूथ संख्या 93 पर एक बुजुर्ग हाथ में छाता लेकर वोट करने पहंचे. उन्होंने बताया कि उनका नाम भोला भगत है. उनकी उम्र 83 वर्ष है. धूप अधिक है, इसलिए छाता लेकर पहुंचे है.

इसे भी पढ़े- 'सरकार चुनने के लिए हौसला चाहिए', बैंड-बाजे के साथ वोट करने पहुंचे 100 साल के बुजुर्ग दंपती - Voting In Vaishali

ABOUT THE AUTHOR

...view details