हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में ट्रिपल मर्डर का आरोपी शार्प शूटर गिरफ्तार, राहुल बाबा गैंग से जुड़े हैं तार - ROHTAK SHARP SHOOTER ARRESTED

रोहतक में ट्रिपल मर्डर के आरोपी शार्प शूटर पारस मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके तार राहुल बाबा गैंग से जुड़े हैं.

SHARP SHOOTER PARAS MALIK ARRESTED
शार्प शूटर पारस मलिक गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2024, 10:15 PM IST

रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा ने बलियाना मोड़ पर शराब ठेके में हुए ट्रिपल मर्डर के आरोपी एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. इस शार्प शूटर पर रोहतक और सोनीपत पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस ट्रिपल मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर राहुल बाबा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली थी. पकड़ा गया शार्प शूटर राहुल बाबा गैंग से जुड़ा हुआ है.

बता दें कि ट्रिपल मर्डर में कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई अमित समेत 3 युवक मारे गए थे. राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है.

40 राउंड फायरिंग कर 3 युवकों की हत्या : गौरतलब है कि गैंगवार के चलते 19 सितंबर की रात को बलियाना मोड़ पर स्थित शराब ठेके के अंदर 3 युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि 2 अन्य युवक घायल हो गए थे. मरने वालों में बोहर गांव निवासी अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय शामिल थे. मृतक अमित उर्फ मोनू, कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा का छोटा भाई था. देर रात को बाइकों पर सवार होकर आए कई युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. शराब ठेके पर करीब 40 राउंड फायर किए गए थे. इस हत्याकांड में गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम सामने आया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग नाम के पेज से हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई थी.

राहुल बाबा गैंग का शार्प शूटर है पारस मलिक : इस ट्रिपल मर्डर के 3 आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं. एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि अपराध जांच शाखा ने अब सोनीपत के पारस मलिक को गिरफ्तार किया है. वो राहुल बाबा गैंग का शार्प शूटर है. उस पर रोहतक पुलिस ने 5 हजार और सोनीपत पुलिस ने 20 हजार रुपए इनाम घोषित कर रखा है. पारस मलिक को सोमवार को रोहतक कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को 6 दिन की रिमांड पर लिया है.

राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा के बीच दुश्मनी :राहुल बाबा और बोहर गांव के सुमित प्लोटरा के बीच दुश्मनी है. रोहतक जेल में पिछले साल राहुल बाबा पर जानलेवा हमला हुआ था. राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है और पुलिस को तिहरे हत्याकांड में उसकी तलाश है, जबकि प्लोटरा पहले तिहाड़ जेल और अब हिसार जेल में बंद है. वो शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है. सुमित प्लोटरा के शराब के धंधे को उसका छोटा भाई अमित उर्फ मोनू संभालता था. प्लोटरा ने वर्ष 2017 में बोहर गांव के ही रमेश लोहार पर कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग की थी. हालांकि लोहार बच गया था, लेकिन उसका एक साथी मारा गया था. इसके बाद दिल्ली के मोनू दरियापुर हत्याकांड में सुमित प्लोटरा को उम्रकैद की सजा हुई थी.

इसे भी पढ़ें :चादर में सीलबंद शव मिलने से हड़कंप, मर्डर की आशंकात, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details